– शव फंदा से उतार मेडिकल कॉलेज भेजा, कल सुबह होगा पोस्टमार्टम
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम के दीनदयाल थाना अंतर्गत जंगल में बबूल के पेड़ पर शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। शव को फंदे से उतार पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कोलेज भेजा गया है। वर्तमान में मृतक के शर्ट की जेब से एक वोटर कार्ड (परिचय पत्र) मिला है। इसके आधार पर पुलिस ने परिजन को सूचना भेजी है। परिजन के आने के बाद ही शव की शिनाख्ती के बाद पोस्टमार्टम संभवत 25 मार्च को किया जाएगा।
पुलिस को रविवार दोपहर में रतलाम के मोरवानी के पास पेड़ पर शव लटकने की सूचना मिली। दीनदयाल नगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से उतारा। शव की शिनाख्ती के प्रयास पुलिस कर रही है हालांकि जो परिचय पत्र शव के शर्ट से मिला उसके अनुसार मृतक झाबुआ जिले का बताया जा रहा है। परिचय पत्र के मुताबिक युवक की प्रारंभिक पहचान पेटलावद के ग्राम भेरुपाडा निवासी शैतान सिंह हटिला के रूप में हो रही है। इस आधार पर पुलिस ने अभी उक्त गांव में सूचना भिजवाई है। बताया जा रहा कि देर रात तक परिजन मेडिकल कॉलेज पहुंचकर शव की अधिकृत शिनाख्त करेंगे। शव की शिनाख्ती के बाद पोस्टमार्टम कर बयान के आधार पर आगे की जांच की जाएगी और युवक की मौत के कारणों को तलाशा जाएगा।