शव देख ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना, पुलिस ने जांच की शुरू
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम जिले के बाजना में एक युवक के कुएं में गिरने से मौत हों गई। मृतक युवक के परिवार में बीती रात कार्यक्रम था। देर रात वह कार्यक्रम से होकर कहीं जा रहा था और कुएं में गिरने की संभावना जताई जा रही है। सुबह ग्रामीण पानी भरने कुएं पर पहुंचे, तब अंदर लाश देख सकते में आ गए। पुलिस के पहुंचने पर शव को बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बाजना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बाजना थाना प्रभारी रंजीत सिंगार के अनुसार मृतक की पहचान पंकज (28) पिता गौतम डोडियार निवासी ग्राम सालरापाडा के रूप में हुई है। युवक का शव बाजना पुलिस थाना अंतर्गत केलकच्छ चौकी के सालरापाडा गांव के कुएं में सुबह देखा गया था। सूचना पर पुलिस पहुंची। ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। शव का पीएम बाजना स्वास्थ्य केंद्र में हुआ। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बुधवार रात गांव में मृतक युवक के परिवार में कार्यक्रम था। रात को वह कार्यक्रम में शामिल होकर कहीं जा रहा था। इसी दौरान वह गांव के ही कुएं में गिर गया। मृतक की जेब से देशी शराब का क्वार्टर भी मिला है। संभवतः शराब के नशे में वह कुएं में गिरा सकता है। पोस्टमार्टम के बाद दोपहर में शव परिजनों को सौंपा गया। इस दौरान परिवार सहित पूरे गांव में शोक छा गया। प्राथमिक जांच में पुलिस युवक को नशे की हालत में कुएं में गिरना बता रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।