– CCTV में दिखा नशे में लड़खड़ाता युवक, कार में घुसा लेकिन बाहर निकलता नहीं दिखा
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। शहर के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र स्थित फ्रीगंज इलाके में बीती शाम सनसनी फैल गई, जब एक खटारा हालत में सड़क किनारे खड़ी कार से तेज बदबू आने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार का दरवाज़ा खोला, तो अंदर का मंजर देखकर हर कोई सन्न रह गया। कार के पिछले हिस्से में एक युवक की सड़ी-गली लाश पड़ी थी।

शव की हालत इतनी खराब थी कि बदबू के कारण मौके पर पहुंची पुलिस टीम को मास्क पहनकर जांच करनी पड़ी। सूचना मिलते ही एसपी अमित कुमार, एएसपी राकेश खाखा, सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया, एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल और स्टेशन रोड थाना प्रभारी स्वराज डाबी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को बड़ी मुश्किल से कार से बाहर निकालकर एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया।
CCTV फुटेज में दिखा युवक का आखिरी सफर
पुलिस जांच में सामने आया कि कार फ्रीगंज क्षेत्र के ही निवासी रोशन कुमार वर्मा की है, जो पिछले 8-9 महीनों से खराब हालत में सड़क किनारे खड़ी थी। घटनास्थल के पास एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई, जिसमें 1 अप्रैल की रात करीब 3 बजे एक युवक कार के ड्राइवर साइड का दरवाज़ा खोलते हुए दिखा। युवक ने पास में ही टॉयलेट किया और फिर वापस आकर कार में घुस गया। उसके बाद उसने दरवाज़ा बंद कर लिया। वह दोबारा बाहर निकलता नहीं दिखा।
पीछे की सीट के नीचे मिला शव
जिस तरह से युवक सीसीटीवी में नजर आया, उससे स्पष्ट है कि वह नशे की हालत में था। पुलिस को आशंका है कि नशे में होने के कारण वह कार में ही सो गया और सभी दरवाज़े बंद हो जाने से दम घुटने के कारण उसकी मौत हो गई। शव कार के पीछे की सीट के नीचे पड़ा मिला, जिससे किसी को पहले इसका अंदाज़ा नहीं हो सका।
पहचान अभी बाकी, जांच जारी
सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया कि मृत युवक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि युवक कौन था, कहां से आया और क्या यह वास्तव में एक हादसा था या इसके पीछे कोई और साजिश छिपी है।