– वारदात के दौरान मौके पर बड़ी संख्या में हुई भीड़ जमा
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश के रतलाम शहर में बीती रात एक बार फिर चाकूबाजी की घटना प्रकाश में आई है। रंजिश के चलते 22 वर्षीय आरोपी ने 49 वर्षीय व्यक्ति के पेट में चाकू घोंपे हैं। वारदात के दौरान मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई थी। घायल के बयान और साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमला सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
माणकचौक थाने के उपनिरीक्षक अनुराग यादव ने आरोपी अरबाज (22) पिता अय्यूब खान निवासी जूनी कलाल सेरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार गुरुवार रात करीब 11.30 बजे लक्ष्मीनगर क्षेत्र में आरोपी अरबाज ने रंजिश के चलते इकरार (49) पिता जुम्मा खान निवासी जूनी कलाल सेरी पर चाकू से जानलेवा हमला किया था। आरोपी अरबाज द्वारा वारदात को अंजाम देने के दौरान मौके पर दहशत का माहौल निर्मित हुआ था। इस दौरान कुछ लोगों ने बीच-बचाव की भी कोशिश की थी। घायल को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर इंदौर रेफर कर दिया है। इधर पुलिस आरोपी के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड भी तलाश रही है।