पिपलौदा के बाद सैलाना क्षेत्र में घटना
चेतन्य मालवीय
सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम जिले के सैलाना के ग्राम सलवानिया में परमिट लेने के बाद बिजली लाइन सुधार रहे कर्मचारी की विद्युत प्रवाह (लाइन) चालू होने से मौत हो गई है। जयस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में करीब दो घंटे तक सरवन थाने का घेराव किया। सूचना पर सैलाना एसडीएम एवं विद्युत वितरण कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे। मौके पर मृतक के परिजन को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई गई।
पिपलौदा के बाद एक बार फिर सैलाना के सरवन क्षेत्र में विद्युत वितरण कंपनी की लापरवाही से आउटसोर्स कर्मचारी की मौत हो गई। घटना मंगलवार सुबह 9 बजे की है। सरवन के पास स्थित ग्राम सलवानिया में विद्युत कनेक्शन सुधार रहे आउटसोर्स कर्मचारी ओतमलाल (34) पिता बाबूलाल खराड़ी निवासी वाली की करंट से मृत्यु हो गई है। बताया जाता है की जिस समय कर्मचारी विद्युत पोल पर चढ़ा, उस समय उसने लाइन का परमिट ले रखा था। कार्य करने के दौरान लापरवाही के चलते विद्युत प्रवाह शुरू हो गया और कर्मचारी को करंट लग गया। इस घटना में गंभीर घायल को ग्रामीण सरवन स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जयस एवं परिवारजनों ने मिलकर थाने का घेराव करते हुए मांग कि मृतक की पत्नी पुष्पा बाई को पेंशन, घर में एक सदस्य को विद्युत विभाग में नोकरी एवं बच्चों की पढ़ाई में आने वाला खर्चा मुहैया कराए और मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए। रतलाम अधीक्षण यंत्री शैलेंद्र गुप्ता ने मौके पर 50 हजार रुपये एकत्रित करते हुए मृतक की पत्नी को सौंपे। इसके अलावा कहा की जो भी नियमनानुसार होगा मृतक के परिजनों की मदद की जाएगी। इस दौरान सैलाना एसडीएम मनीष कुमार जैन एवं सरवन थाना प्रभारी ब्रजेश मिश्रा भी मौजूद थे।