– खबर सुन देर रात से हर कोई था गमगीन, नम आंखों से दी अंतिम विदाई
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। ख्यात साहित्यकार स्व. सुरेश आनंद के पुत्र वरिष्ठ पत्रकार इंगित गुप्ता का शनिवार रात को निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार रविवार को किया गया। दिवंगत गुप्ता को मुखाग्नि बेटी कांची ने दी।
रतलाम प्रेस क्लब के पूर्व कार्यकारिणी सदस्य, कार्टूनिस्ट, व्यंग्यकार और पत्रकार इंगित गुप्ता को अस्वस्था के चलते शहर के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। यहां से उन्हें इंदौर रैफर किया गया था जहां दो दिन से उनका उपचार चल रहा था। शनिवार रात को अचानक हृदयगति रुकने से उनका निधन हो गया। जानकारी मिलते रतलाम के पत्रकार साथी इंदौर पहुंचे और सुबह दिवंगत गुप्ता की पार्थिव देह को रतलाम लाए। रविवार सुबह दिवंगत गुप्ता की अंतिम यात्रा डोंगरानगर स्थित उनके निज निवास से निकलकर जवाहरनगर स्थित मुक्तिधाम पहुंची जहां अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि बेटी कांची गुप्ता ने दी। मुक्तिधाम पर काकानी सोशल वेलफेयर सोसायटी के सचिव एवं वरिष्ठ समाजसेवी गोविंद काकानी ने सभी की ओर से श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए पत्रकार इंगित गुप्ता को पत्रकार जगत, समाज और रतलाम शहर के लिए बड़ी क्षति बताया। तत्पश्चात सभी ने मौन रखकर ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति और गुप्ता परिवार को हुई अपूर्णनीय क्षति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। बता दें कि वरिष्ठ पत्रकार इंगित कई वर्षों से विभिन्न न्यूज संस्थाओं से जुड़ रतलाम के हितों को लेकर अपनी लेखनी के माध्यम से मुद्दे उठाते रहे हैं। इसके अलावा स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई के दौरान साक्षरता मिशन से सक्रिय कार्यकर्ता भी रहे। कुछ समय पूर्व ही वे मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला कोषाध्यक्ष बने थे।
अंतिम यात्रा में भाई इंगित को नम आंखों से दी विदाई
अंतिम यात्रा में रतलाम प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष शरद जोशी, राजेश जैन, पूर्व एमआईसी सदस्य पवन सोमानी, जनवादी लेखक संघ के पदाधिकारी प्रो. रतन चौहान, रंगकर्मी एवं अभिभाषक यूसुफ जावेदी, भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी अरुण त्रिपाठी, रतलाम प्रेस क्लब अध्यक्ष अध्यक्ष मुकेश पुरी गोस्वामी, उपाध्यक्ष सुजीत उपाध्याय, अमित निगम, सचिव यश शर्मा बंटी, सह सचिव मुबारिक शेरानी, कोषाध्यक्ष राजेंद्र केलवा, कार्यसमिति सदस्य कृष्णकांत शर्मा (केके), नीरज बरमेचा, सिकंदर पटेल, नीरज कुमार शुक्ला, अदिति मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार गोविंद उपाध्याय, रमाकांत शुक्ला, नरेंद्र जोशी, प्रियेश कोठारी, भेरूलाल टांक, साजिद खान, सौरभ कोठारी, असीम राज पांडेय, सुशील खरे, शानू तोमर, स्वदेश शर्मा, सुधीर जैन, संजय कोठारी, जलज शर्मा, किशोर जोशी, देवेंद्र वाधवा, भाजपा मुखर्जी मंडल उपाध्यक्ष धीरज प्रजापति, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष अशोक चौटाला, भाजयुमो जिला अध्यक्ष विप्लव जैन, पत्रकार समीर खान, गोवर्धन चौहान, विपिन त्रिवेदी, जाहिद मीर, शाहिद मीर, कांग्रेस नेता राजेश सक्सेना, यतेंद्र भारद्वाज, जयेश राठौर सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता विशाल जाट, चंद्रप्रकाश, दीपेंद्र सिंह ठाकुर सहित बड़ी संख्या में पत्रकार, साहित्यकार, प्रोफेसर, सामाजसेवी, पुलिसकर्मी सहित विभिन्न समाज और क्षेत्र के वरिष्ठजन मौजूद रहे।