रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
उज्जैन महाकाल लोक के लोकार्पण की तैयारी अंतिम चरण में है। 11 अक्टूबर की शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों महाकाल लोक का लोकापर्ण होगा। आयोजन को लेकर रतलाम जिले में भी तैयारियां की जा रही। जिले के बिलपांक स्थित अति प्राचीन विरूपाक्ष महादेव मंदिर 21 हजार दियों की रोशनी से रोशन होगा। मंदिरों में विशेष आयोजन होंगे। घर आंगन में दीप जलाएं जाएंगे।
उज्जैन में महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम के संबंध में रतलाम जिले में भी तैयारियां जारी है। कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा लगातार बैठक लेकर सभी को जिम्मेदारियां सौंपी गई है। जिले से 85 बस जाएगी। इन बसों में सभी कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। बसे जिले के सभी विकासखंड से 11 अक्टूम्बर को दोपहर में निकलेगी। बसों के जाने व आने को लेकर भी जिला पंचायत में कंट्रोल रूम बनाया गया है। रतलाम जिले के शासकीय कार्यालयों पर विद्युत सज्जा की गई है। बिलपांक स्थित विरूपाक्ष महादेव मंदिर पर मंगलवार शाम 21 हजार दीप रोशन कियूए जाएंगे।
कहां से कितनी जाएगी बस
जिला पंचायत से मिली जानकारी अनुसार आलोट व जावरा जनपद से 10-10, बाजना से 25, पिपलौदा से 5, सैलाना से 23 व रतलाम से 12 बस लोगों को लेकर जाएगी। इन बसों में करीब 2500 से अधिक लोगों को ले जाने की व्यवस्था की है। जिला पंचायत अतिरिक्त सीईओ विनीता लोढ़ा ने बताया कि सारी व्यवस्था हो गई है। वाहन प्रभारी भी तैनात किए है।
उज्जैन को भी दी बस
उज्जैन जिले में बस की कमी के चलते रतलाम से 25 बस उज्जैन जिला प्रशासन को रतलाम से भेजी गई है। आरटीओ दीपक मांझी ने बताया कि बसों की व्यवस्था की गई है। उज्जैन जिले को भी 25 बसें अलग से भेजी जाएगी।