रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। इप्का लेबोरेट्री लिमिटेड कम्पनी के कर्मचारियों के वेतन-भत्तों में बढ़ोत्तरी को लेकर उद्योग के चारों श्रम संगठन लामबंद हो गए हैं। उन्होंने उद्योग प्रबंधन और श्रम अधिकारी को ज्ञापन सौंपे। ज्ञापन में 35 मांगें शामिल की गई हैं।
ज्ञापन इप्का फार्मा एवं केमिकल्स श्रमिक कर्मचारी कामगार संघ (शिवसेना), केमिकल वर्कस यूनियन (एटक), इप्का फार्मा एवं केमिकल्स श्रमिक संघ (बीएमएस) एवं ड्रग्स एंड केमिकल्स श्रमिक कर्मचारी संघ (इंटक) ने दिया। इप्का प्रबंधक और श्रम अधिकारी को दिए गए ज्ञापन में मूल वेतन में 20 हजार रुपए की वृद्धि, महंगाई भत्ता पांच रुपए प्रति पांइट, घोषित त्यौहार पर उपस्थित होने वाले श्रमिकों को तीन गुना वेतन, उत्पादन बोनस 6 हजार रुपए प्रतिवर्ष, शिक्षा भत्ते में 10 हजार रुपए की वृद्धि, 200 हजार रुपए आपात सहायता, अनाज क्रय करने हेतु 20 हजार रुपए एडवांस देने की मांग की गई है।
35 मांगों में यह भी हैं शामिल
इनके अलावा संगठनों ने मेडिकल, शिक्षा एवं मकान हेतु दो लाख रुपए का लोन, 9 त्यौहारों के अवकाश को बढ़ा कर 15 करना, उपस्थिति बोनस 300 रुपए प्रतिमाह, शिफ्ट एलाउंस सेकंड शिफ्ट 50 एवं थर्ड शिफ्ट 100 रुपए, प्रतिवर्ष 3 हजार रुपए रेन कोट एलाउंस, बोनस त्यौहारी भत्ता 5 हजार रुपए देने की भी मांग की गई है। साथ ही अनुकम्पा नियुक्ति, श्रमिक की मृत्यु होने पर 10 लाख रुपए उसके परिवार को देने, दिपावली की मिठाई हेतु 1 हजार रुपए का कूपन करने सहित 35 मांगें ज्ञापन में शामिल की गई हैं।
संगठन प्रमुख और सदस्य थे मौजूद
ज्ञापन देने के दौरान इप्का फार्मा एवं केमिकल्स श्रमिक संघ बीएमएस के संरक्षक श्याम मनोहर यादव, दिलीप मेहता, ड्रग्स एवं केमिकल्स श्रमिक कर्मचारी कामगार संघ इंटक के संरक्षक भंवर सिंह चौहान, केमिकल्स वर्कस यूनियन के संरक्षक अश्विनी शर्मा, शिवसेना यूनियन के अध्यक्ष अध्यक्ष ओमप्रकाश धीमान, महासचिव लखन मालवीय, बीएमएस यूनियन के अध्यक्ष कैलाश परमार एवं महासचिव गोपाल बेलदार, इंटक के अध्यक्ष प्रभाशंकर शर्मा, एवं प्रधानमंत्री जसपाल सिंह पंवार, एटक के अध्यक्ष लाखन सिंह रघुवंशी एवं महामंत्री कैलाश पुरोहित और इप्का फार्मा एवं केमिकल्स श्रमिक कर्मचारी कामगार संघ (शिवसेना) संरक्षक एवं कामगार सेना प्रदेश अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं श्रमिक कर्मचारी उपस्थित रहे।