14 C
Ratlām
Sunday, December 22, 2024

पटवारी भर्ती : धांधली का आरोप लगाकर सीबीआई से जांच की मांग, कलेक्टर को ज्ञापन देने से पहले जमकर प्रदर्शन

– स्टेडियम से जयस और छात्रों ने निकाली रैली, दोषियों पर कार्रवाई की मांग
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश में हुई पटवारियों की भर्ती परीक्षा के बाद आए परिणाम में कथित भ्रष्टाचार व घोटाले को लेकर आक्रोश सड़कों पर देखा जाने लगा है। घोषित परिणाम ने अभ्यर्थियों को नाराज कर दिया। गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में छात्र जिन्होंने पटवारी की परीक्षा दी थी, वह स्टेडियम से रैली के रूप में कलक्ट्रेट पहुंचे और यहां पर धरना-प्रदर्शन किया। कलेक्टर को ज्ञापन देकर पटवारी भर्ती परीक्षा में धांधली की जांच सीबीआई से कराने की हुई।

गंभीर शिकायत यह है कि परिणाम में 10 में चयनीत 7 छात्राओं का केन्द्र एनआरआई कॉलेज ग्वालियर रहा। 9000 हजार अभ्यर्थियों में अधिकतर चयनित अभ्यर्थियों का केन्द्र यही कॉलेज था। इसमें अधिकांश टापर्स के हस्ताक्षर हिन्दी में है। कठीन परीक्षा में 130-150 अंक लाना अभ्यर्थियों को खासी मेहनत करना पडी, वही इस केन्द्र के अभ्यर्थियों ने 188 अंक प्राप्त कर लिये जो प्रश्न चिन्ह खडे़ करता है । काग्रेंस के बाद आदिवासी छात्र संगठन, जयस संगठन व छात्रों ने इस परिणाम का गुरुवार को रतलाम में विरोध किया है। गुरुवार को रतलाम में बड़े प्रदर्शन के बाद प्रदेश में व्यापम घोटाले के बाद एक और बडा़ घोटाला सामने आने की आंशका जताई जा रही है। पटवारी भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े की आशंका को लेकर आदिवासी छात्र संगठन और अन्य संगठन ने कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के नाम ज्ञापन दिया।

IMG 20230713 WA0038

प्रदर्शन में यह थे प्रमुख रूप से मौजूद
प्रदर्शन के दौरान जयस संरक्षक अभय ओहरी, कमलेश्वर डोडियार, कमल भूरिया, मयूर मौर्य, मनोज परमार, रोहन ठाकुर, दीपक निनामा, तनवीर डोडियार, दीपक गिरवाल, पूर्व जिला उपाध्यक्ष तुलसी राम डिंडोर, मुकेश भाभर, सुरेश डांगी, अरविंद चरपोटा, भुरालाल मईडा,  प्रदेश संभाग सचिव बहादुर डामोर, गोपाल मईड़ा, शैलेंद्र डामोर, शैतान चारेल, पुष्पेंद्र राठौड़, राहुल सरगना,  छात्रा सुनीता डोडियार, महेश मालवीय, किशोर मालवीय, विशाल चौहान, उमेश मालवीय, जिला कांग्रेस बेरोजगार प्रकोष्ठ अध्यक्ष जितेंद्र मालवीय सहित बड़ी संख्या में छात्र मौजूद थे।

Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network