रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले रतलाम में बैंक कर्मियों ने प्रदर्शन किया। यूनाइटेड फोरम की केंद्रीय इकाई द्वारा बैंक कर्मियों को दिए गए निर्देश के तहत महत्वपूर्ण मांगों जैसे पांच दिवसीय बैंकिंग पेंशन पुनरीक्षण स्टैग्नेशन इंक्रीमेंट सहित अन्य कई मुद्दों को लेकर बैंक कर्मियों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर यूनाइटेड फोरम के विजय कुमार सोनी, प्रकाश अग्रवाल, अमित शुक्ला, कपिल पंथी, सोनालिका, चंदना दवे, अनुराग चौरसिया, पीयूष चौधरी, आदर्श अग्रवाल, ईश्वर चौहान, जितेंद्र सांखला, विजय परमार, दिलीप चावरेकर, विजय तावरे, शुभम वागरेचा, रामरूप मीणा, गीतांजलि गोयल, रवि पाटीदार, दिव्या तिवारी, जसकरन मीणा सहित कई बैंकर्मी उपस्थित रहे। बैंककर्मियों द्वारा आगामी 10 एवं 15 मार्च को भी प्रदर्शन किया जाएगा।