रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी केसी शर्मा द्वारा सघन रूप से स्कूलों में पहुंचकर निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी 7 सितंबर को हाई सेकेंडरी स्कूल पिपलियाजोधा पहुंचे। निरीक्षण में पाया कि छात्र-छात्राएं डीजी लेप पर प्राप्त अध्ययन सामग्री को देख नहीं रहे हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी ने प्राचार्य को निर्देश दिए कि विद्यार्थियों को एलईडी पर डीजीलैप पर प्राप्त सामग्री को दिखलाया जाए। साथ ही हाल ही में संपन्न बेसलाइन टेस्ट के संबंध में भी शिक्षकों से चर्चा की गई। शिक्षकों को बेसलाइन टेस्ट का विश्लेषण करके विद्यार्थियों की कमजोरियों को दूर करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे की तैयारी के संबंध में भी प्राचार्य को दिशा निर्देशित किया गया।