रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
किसी भी तरह की वारदात और दुर्घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचने वाली डायल-100 के जिले में तैनात 60 पायलट (चालक) आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे हैं। पिछले ढाई माह से वेतन नहीं मिलने से पायलट परेशान हैं। उन्हें अक्टूबर माह से वेतन नहीं मिला है। वेतन के लिए तरस रहे पायलट बुजुर्ग माता-पिता का ईलाज हो या बच्चों की स्कूल फीस समय पर नहीं भर पा रहे हैं।
अपराध पर लगाम लगाने के लिए शुरू की गई डायल-100 सेवा जिले में ही नहीं प्रदेशभर में बदहाल होती जा रही है। इसकी मुख्य वजह यह है कि जिले में 20 डायल-100 एफआरवी पर कार्यरत पायलट इन दिनों खासे परेशान हैं। कार्य करवाने के बाद भी इन पायलटों की सुध नहीं ली जा रही है। पायलटों को वेतन नहीं दिया गया। यह स्थिति जून-2022 से बनी हुई है। प्रदेशभर में डायल-100 संचालित करने वाली भारत विकास ग्रुप का नए सिरे से अनुबंध नहीं होना बताया जा रहा है। दीपावली पूर्व भारत विकास ग्रुप ने अपनी ओर से पायलट सहित कर्मचारियों को भुगतान कर दिया था, लेकिन उसके बाद वेतन के लाले पड़ गए। डायल-100 के डिस्ट्रिक्ट सुपरवाइजर सचिन नागरिया ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया कि प्रोजेक्ट एक्सटेंशन नहीं होने से यह स्थति निर्मित हो रही है। शासनस्तर पर उक्त मसले से कंपनी जल्द ही निराकरण करेगी।