– बदमाश के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में प्रकरण दर्ज कर सैलाना पुलिस ने पहुंचाया जेल
सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश में रतलाम के सैलाना पुलिस थाना क्षेत्र में एक ढाई साल की बच्ची के साथ 22 साल के आरोपी द्वारा घिनौनी हरकत का प्रयास करने का मामला सामने आया है। समय रहते मां बच्ची को तलाशते हुए पहुंची तो बड़ी घटना होने से बच गई। आरोपी मौके से भाग निकला। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को जेल पहुंचाया गया है।
सैलाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव की ढाई साल की बच्ची को राहुल पिता कमलेश राठौर प्रतिदिन की तरह खिला रहा था। इस बीच मां ने देखा युवक वहां नहीं है और बच्ची भी नहीं है। मां उसकी तलाश में निकली तो पास ही में दुकान के बेसमेंट में बालिका अस्त-व्यस्त कपड़ों में मिली और पास में ही राहुल भी छिपा हुआ दिखा। मां ने राहुल को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह उन्हें धक्का देकर भाग निकला। बच्ची के माता-पिता ने सैलाना थाना जाकर घटनाक्रम से अवगत कराते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने टीम बनाकर दबिशें देना शुरू की। घटनाक्रम के 2 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया है। उक्त मामला दो दिन पूर्व 26 दिसंबर का है। लेकिन सामने अब आया है। हालांकि पुलिस ने उसी दिन आरोपी को गिरफ्त में लेकर केस दर्ज कर लिया था। सैलाना थाना टीआई अयूब खान ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के अलावा एससी, एसटी एक्ट में भी केस दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया है।