रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
श्री अरिहंत कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट रतलाम द्वारा मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय क्रिकेट पुरुष प्रतियोगिता 14 दिसंबर से 16 दिसंबर तक नेहरू स्टेडियम में आयोजित की गई। प्रतियोगिता का फाइनल मैच शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम एवं श्री अरिहंत कॉलेज के बीच खेला गया। जिसमें शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय विजय रहा।
पहले खेलते हुए शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय ने 130 रन का लक्ष्य रखा जवाब में अरिहंत कॉलेज की टीम 105 रन ही बना पाई। विजेता टीम की तरफ से विकास शर्मा ने 65 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली एवं कुणाल सिंह राठौर ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और 4 विकेट लिए। मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला खेल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अनुज शर्मा एवं प्रतियोगिता का संचालन कर रहे अरिहंत कॉलेज के क्रीड़ा अधिकारी अजय मालाकार उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा विजेता और उपविजेता टीमों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वायके मिश्र, क्रिकेट प्रभारी सहायक प्राध्यापक हितेश सांखला एवं क्रीड़ा अधिकारी डॉ रुपेन्द्र फरस्वाण ने बधाई दी। सभी चयनित खिलाड़ी दिनांक 28 दिसंबर से मंदसौर में संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।