– 200 मीटर में महेश और 100 मीटर दौड़ में चंचल रहीं विजेता
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। कला विज्ञान महाविद्यालय खेल मैदान पर नेहरू युवा केंद्र ने जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता करवाई। इसमें रस्साकशी, दौड़, खो-खो, गोला फेंक आदि स्पर्धाएं हुईं। आलोट, सैलाना, जावरा, रतलाम के 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया।स्पर्धा में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदिप उपाध्याय, रतलाम खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अनुज शर्मा, शैलेन्द्र सिसोदिया, रुपेंन्द्र फरस्वान ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल सहित खेल सामग्री देकर समानित किया।
नेहरू युवा केंद्र के अनुसार रस्साकशी (बालक वर्ग) में कला विज्ञान महाविद्यालय विजेता, रतलाम स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर उपविजेता रहा। खो-खो (बालिका वर्ग) में रतलाम स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर विजेता, रतलाम खो-खो कॉर्पोरेशन उपविजेता रहा। बालक वर्ग 200 मीटर दौड़ में महेश शर्मा पहले, सुभाष दूसरे और विलेश तीसरे स्थान पर आए। गोला फेंक में प्रथम संजय, द्वितीय गुरवेंद, तृतीय विलेश रहे। बालिका 100 मीटर में प्रथम चंचल, द्वितीय पलक, तृतीय राधा, गोला फेंक में प्रथम महिमा, द्वितीय निकिता, तृतीय राधा रहीं। निर्णायक दुर्गाशंकर मोयल, गुरवेन्द डोडियार, हार्दिक कुरवारा, मुकेश, अनुपम राणा रहे। प्रतियोगिता का संचालन दुर्गाशंकर मोयल ने किया। आभार करमवीर दहीया ने माना।