रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा जारी विद्यार्थियों के द्र्थियों के बीए व बीएससी संकाय के परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी सामने आई हैं। विद्यार्थियों को एक- एक विषय मे 00 अंक तो कुछ को सभी विषयों में शून्य अंक दे दिए गए हैं।
परीक्षा परिणाम से नाराज विद्यार्थियों ने सोमवार को एनएसयूआई पदाधिकारियों के साथ कला एवं विज्ञान महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. संजय वाते से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया। तत्काल कुलपति से चर्चा करने को कहा। इधर 1 अगस्त से महाविद्यालयों मे स्नातक व स्नातकोत्तर के प्रवेश भी शुरू हो गए हैं। अंक सूची सही नहीं होने पर अगली कक्षा में प्रवेश नहीं मिल सकेगा। प्रवेश की अंतिम तारीख 7 अगस्त है। इस दौरान इस छात्र नेता पवन धाकड़, देवेन्द्र सिंह सेजावता, राजाराम चौधरी, रवि परमार, पकंज पाटीदार, अनुराधा पाटीदार, महिमा पाल, अंकित आदि उपस्थित रहें।
इनका कहना हैं
मार्कशीट में नंबर नहीं जुड़ पाए हैं। ऐसे विद्यार्थियों की सूची बनाई जा रही हैं। विक्रम विश्वविद्यालय को अवगत कराया जा रहा हैं। जल्द समस्या का निराकरण होगा।
डॉ. संजय वाते, प्राचार्य साइंस कॉलेज, रतलाम