रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
हिमालय मैदान पर आयोजित दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता के ओपन वर्ग सेमी फाइनल मैच में भोपाल संभाग ने उज्जैन संभाग को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।अब फाइनल मैच भोपाल में खेला जाएगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रतियोगिता प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पहले बल्लेबाजी करते हुए उज्जैन संभाग ने निर्धारित 12 ओवर में 83 रन बनाए जिसके जवाब में भोपाल में 4 विकेट के नुकसान पर विजय प्राप्त की। खिलाड़ियों को पुरस्कृत पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, सुनील डोरा अनुज शर्मा, आदित्य डोरा, एचएस खालसा, प्राचार्य सोनल भट्ट ने किया। कार्यक्रम का संचालन रणजीत सिंह चौहान ने किया एवं आभार कपिल नागर ने माना।