चेतन्य मालवीय
सैलाना, वंदेमातरम न्यूज।
सैलाना और शिवगढ़ मार्ग पर सोमवार को सड़क हादसे में 8 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल से चालक ने डीजे वाहन को भगाया तो ग्रामीणों की भीड़ पीछे लग गई। थाने में वाहन खड़ा होने के बाद बड़ी संख्या में आक्रोशित ग्रामीण सैलाना थाने पहुंचे और चालक को भीड़ के हवाले करने की मांग पर अड़ गए। मौके पर एसडीओपी और थाना प्रभारी भीड़ को समझाने की कोशिश में जुटे हैं।
शिवगढ़ मार्ग पर एक विवाह समारोह में भेरुपाड़ा निवासी 8 वर्षीय बालक सुरेश पिता पुंजालाल आया हुआ था। वह बच्चों के साथ सड़क किनारे खेल रहा था तभी तेज रफ़्तार से डीजे वाहन ने उसे चपेट में ले लिया। घटनास्थल पर ही मासूम सुरेश की मौत हो गई। इसके बाद विवाह समारोह में शामिल लोग सहित अन्य ग्रामीण उक्त घटना से आक्रोशित हो उठे। बड़ी संख्या में ग्रामीण डीजे वाहन के पीछे लग गए। ग्रामीणों के पीछे पड़ने पर चालक सैलाना थाना पहुंच गया। सैलाना थाने पर बड़ी संख्या में आदिवासियों की भीड़ जमा हो गई है। सभी ग्रामीण एकत्र होकर थाने का घेराव कर दिया एवं वाहन चालक को भीड के हवाले करने की मांग को लेकर थाने में घुसने का प्रयास शुरू कर दिया।पुलिस ने ग्रामीणों को खदेड़ कर नियंत्रित करने की कोशिश में जुटी है। इस दौरान सैलाना एसडीओपी इडला मोर्य भी लोगों को समझाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। हादसे के बाद पुलिस का वाहन भी घटना स्थल पहुचा और मृतक बालक का शव सैलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए हैं।