रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में रतलाम रेलवे अस्पताल में चेयर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सिमी गुप्ता की अध्यक्षता में अस्पताल के डॉक्टर एवं वार्डो में भर्ती रोगी सहित परिजनों ने एक साथ योग की क्रिया समझ निरोग रहने की महत्ता समझी।
जिला योग प्रभारी आशा दुबे द्वारा चेयर योग कराया गया।दुबे ने बड़े ही सरल तरीके से चेयर योग के सही तरीकों द्वारा योग कराया और उससे होने वाले लाभ को विस्तार से बताया। इस अवसर पर डॉ. गुप्ता ने सभी को योग का महत्व बताते हुए शपथ दिलाई कि आज के बाद सभी अपनी दैनिक दिनचर्या में योग का समावेश करेगें। डॉ. सुधाकर शर्मा ने बुजुर्गों को मेरुदण्ड और घुटनों में आथ्राइटिस हेतु योग क्रिया करवाई।