– नगर निगम के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि और अधिकारियों की नाकामी से नहीं थम रही घटनाएं
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम नगर निगम के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की नाकामी से शहर में कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो अलकापुरी क्षेत्र स्थित जीत नगर का बताया जा रहा है, जिसमें तीन खूंखार श्वानों ने राह चलती बच्ची पर हमला कर उसे जमीन में पटक दिया। शुक्र है कि इसी समय मौके से बाइक सवार दो युवकों के शोर करने पर कुत्ते बच्ची से दूर हट गए। अगर ऐसा नहीं होता तो एक बार फिर रतलाम में बड़ी घटना घट सकती थी।
आवारा कुत्तों के बढ़ते आंतक और हमलों से परिजन दहशत में है। अचानक हमले से जहां एक तरफ राहगीर वाहन चालक गिरकर घायल होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ बच्चे घर से अकेले निकलने में सुरक्षित नहीं है। जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वह सोमवार शाम 5 बजकर 40 मिनट पर अलकापुरी क्षेत्र स्थित जीत नगर में बाल हनुमान मंदिर के पीछे की गली का बताया जा रहा है। सीसीटीवी में कैद दृश्य हर किसी के रोंगटे खड़े कर देना वाला है। एक बालिका पर पहले एक और फिर दो अन्य ऐसे कुल तीन आवारा कुत्तों ने हमला किया है।
जमीन पर गिरी बच्ची जान बचाकर भागी
सीसीटीवी में कैद वीडियो में बालिका ने पहले एक कुत्ते से बचने की कोशिश की इतने में दो और कुत्ते आ गए और तीनों मिलकर बालिका को नोचने लगे। जैसे-तैसे बालिका ने बचने का प्रयास किया तो जमीन पर गिरा दिया। शुक्र है इस दौरान दो युवक बाइक सवार वहां पहुंच गए। युवकों द्वारा शोर मचाने पर आवारा कुत्ते बच्ची को छोड़कर पीछे हटे और जमीन पर गिरी बालिका उठी और जान बचाकर मौके से भागते हुए नजर नहीं है।
एक दिन में 7 से 8 हो रहे शिकार
रतलाम में कुत्तों की नसबंदी नगर निगम द्वारा सिर्फ दस्तावेजों पर ही की जा रही है। वर्तमान में हर गली मोहल्ले से लेकर चौराहों पर इनकी संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। यह आवारा कुत्ते झुंड बनाकर राहगीरों पर हमला कर रहे हैं। जिला अस्पताल के अनुसार प्रतिदिन यहां 7 से 8 लोग कुत्तों के काटने से घायल होकर पहुंच रहे हैं। इस मान से प्रतिमाह जिला अस्पताल में 2 से ढाई हजार लोगों का उपचार किया जा रहा है। इसके बाद भी नगर निगम में बैठे जिम्मेदार हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए हैं।