– डॉल्फिन स्वीमिंग पूल का विवादों से पुराना नाता, बगीचे की जमीन पर अवैध निर्माण की हो चुकी शिकायत
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम के सैलाना रोड स्थित डॉल्फिन स्वीमिंग पूल पर 18 वर्षीय युवक की मौत के पांच दिन बाद भी जांच की रफ्तार धीमी बनी हुई है। वंदेमातरम् न्यूज की पड़ताल में सामने आया है कि वर्षों से सैलाना रोड स्थित डॉल्फिन पूल नगर निगम से अनुमति और लाइसेंस बगैर संचालित हो रहा था। हालांकि पुलिस ने डॉल्फिन स्वीमिंग पूल सील कर संचालन की अनुमति की जानकारी के लिए नगर निगम को पत्र लिखा है। नगर निगम के अनुसार संचालक द्वारा मध्यप्रदेश नगर पालिका तरण तालों का विनियमन आदर्श उपविधियां 2011 के तहत नगर निगम से स्वीमिंग पूल संचालन के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई है। इस डॉल्फिन स्वीमिंग पूल का विवादों से पुराना नाता है। बगीचे की जमीन पर अवैध कब्जा सहित निर्माण कर अनुमति बगैर स्वीमिंग पूल संचालन को लेकर पूर्व में भी कई मर्तबा शिकायत हो चुकी है।
बता दें कि 19 मई-2024 की शाम करीब 4 बजे डॉल्फिन स्वीमिंग पूल पर अनिकेत (18) पिता दिनेश तिवारी हालमुकाम ब्राह्मणों का वास और मूलत: निवासी ग्राम कटियार जिला उन्नाव (उत्तरप्रदेश) की मौत हो गई थी। सीसीटीवी में कैद हुई घटना में स्पष्ट नजर आ रहा है कि अनिकेत जब पूल से बाहर आने की कोशिश कर रहा था, इस दौरान सामने से एक अन्य युवक ने स्वीमिंग के लिए पूल में छलांग लगाई थी। इस दौरान अनिकेत के मुंह पर अन्य लडक़े का पैर लगा और वह पूल में वापस गिर गया था। दोस्तों ने ही स्वीमिंग पूल में खोज की लेकिन ट्रेनर पूरी घटना से अनभिज्ञ रहकर सिर्फ तमाशा देखता नजर आया। 6 मिनट 40 सेंकड तक अनिकेत को उसके दोस्त पूल में तलाशते रहे थे और मूर्छित अवस्था में पूल से बाहर निकालकर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे थे। यहां पर ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था।
घटना के बाद भी नहीं किया था पूल बंद
दुखद घटना के बाद पूल संचालक विजय शंकर पांडेय बेशर्मी पूर्वक स्वीमिंग पूल संचालित करता रहा था। एक नौजवान युवक की मौत होने के बाद भी संचालन बंद नहीं हुआ था। शाम 6.45 पर सीएसपी अभिनव वारंगे और टीआई राजेंद्र वर्मा घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। यहां पर संचालक विजय शंकर पांडेय को बुलाकर सवाल किए गए थे। निरीक्षण के दौरान सीएसपी वारंगे और टीआई वर्मा ने स्वीमिंग पूल संचालन में ट्रेनर सहित सुरक्षा के मापदंड को लेकर काफी खामियां पाई थी। पुलिस अधिकारियों ने पूल के कैबिन में लगे सीसीटीवी फूटेज भी जांचे थे। जिसमें स्पष्ट हुआ है कि स्वीमिंग पूल संचालन में घोर अनियमित्ता के अलावा मौके पर ट्रेनर द्वारा लापरवाही बरतने से ही नौजवान युवक की लापरवाही से मौत हुई है।
मामले में किसका क्या है कहना
1 – डॉल्फिन स्वीमिंग पूल संचालन की अनुमति की जानकारी के नगर निगम को पत्र लिखा है। आज अवकाश होने के कारण जवाब नहीं मिल पाया है। जल्द ही जवाब प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। – राजेंद्र वर्मा, टीआई- रतलाम औद्योगिक क्षेत्र थाना (मध्य प्रदेश)
2 – अभी तक हमारे रिकॉर्ड में डॉल्फिन स्वीमिंग पूल संचालन को लेकर अनुमति से संबंधित किसी प्रकार का आवेदन और जारी अनुमति की जानकारी नहीं मिली है। पुलिस द्वारा पत्र भेज मांगी गई जानकारी का जवाब 24 मई-2024 को भेज दिया जाएगा। – हिमांशु भट्ट, आयुक्त- रतलाम नगर पालिक निगम (मध्य प्रदेश)