रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज।
शहर के विद्यार्थियों एवं नागरिकों के बौद्धिक विकास और सामान्य ज्ञान के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से सामान्य ज्ञान स्पर्धा “ज्ञान श्री” का आयोजन किया जा रहा है।रतलाम कला मंच द्वारा आयोजित स्पर्धा के लिए फार्म विमोचन का शुभारंभ शिक्षाविद देवकीनंदन पचौरी के मुख्य आतिथ्य एवं मुनींद्र दुबे के विशेष आतिथ्य में हुआ।
सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत किरण उपाध्याय एवं रुपाली तबकडे ने किया। अतिथि परिचय तथा स्पर्धा के बारे में जानकारी स्पर्धा संयोजक राजेन्द्र चतुर्वेदी ने दी। उद्बोधन में दुबे ने वर्तमान में सामान्य ज्ञान के महत्व पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि डॉ. पचौरी ने बताया कि प्रतिस्पर्धा के युग में सामान्य ज्ञान का महत्व बढ़ गया है। वर्तमान में हम सभी को आगे बढ़ने के लिए जमाने के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने हेतु चारों ओर घट रही घटनाओं की जानकारी होना हमें अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर संस्था के अजय चौहान, वीएस सिसोदिया, धीरेंद्र सिंह, महेश ओझा, सुभाष शर्मा, नरेंद्र त्रिवेदी, अरुण शर्मा, सुनील शर्मा, शरद चतुर्वेदी आदि उपस्थित थे।
अलग-अलग स्थानों पर मिल रहे स्पर्धा के फॉर्म
प्रतियोगिता से संबंधित फॉर्म तिवारी फोटो स्टेट दो बत्ती, शरद चतुर्वेदी वरिष्ठ बीमा सलाहकार इंदिरा नगर मैनरोड तथा तिवारी मेडिको कस्तूरबा नगर मैनरोड से प्राप्त एवं जमा किए जा सकते हैं। फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 20 सितंबर 2022 रहेगी l