– साड़ी व्यापारी रसूखदार आरोपी शहर के युवाओं को लगा रहे थे लत
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
महाराष्ट्र और गुजरात से रतलाम तक पहुंच रहे मादक पदार्थ के तार उजागर हुए हैं। रतलाम के साड़ी व्यापारियों ने रसूखदारी दिखाकर पहले युवा ग्राहकों को जोड़ा और फिर लत लगाकर उन्हें नशे में डुबोया। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी अय्याश बताए जा रहे हैं, जो कि अरसे से रतलाम में मादक पदार्थ को लेकर सक्रिय थे। दो माह पूर्व होटल व्यापारी सचिन सोलंकी का सैलाना क्षेत्र के कुएं में शव मिलने के बाद जांच में जुटी पुलिस ने खुलासा किया है कि मृतक होटल व्यापारी सोलंकी गिरफ्तार हुए आरोपियों के संपर्क में था।
शनिवार को एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर एक सनसनी मामले का खुलासा किया। एसपी लोढ़ा ने बताया कि होटल व्यापारी सोलंकी का शव मिलने के बाद तत्कालीन एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा लगातार नशे के खिलाफ कार्रवाई संचालित कर रहे थे। जांच आगे बढ़ने पर पाया कि रतलाम का मूलत: निवासी साड़ी व्यापारी मनोज (52) पिता पारसमल जैन हाल मुकाम श्रीधर पैलेस, बीसी रोड, दादर (महाराष्ट्र) पत्नी की मौत के बाद वर्ष-2012 में मुंबई रहने चला गया था। मुंबई जाने के बाद मनोज अय्याशी के अड्डों पर जाने लगा और कोकिन, ब्राउन शुगर सहित अन्य मादक पदार्थों का सेवन करने के साथ अय्याशी करने लगा था। आरोपी मनोज का रतलाम निवासी दीपक (39) पिता चंद्रप्रकाश नागौरी निवासी घास बाजार (रतलाम) रिश्तेदारी में भाई है। मनोज का मुंबई से लगातार रतलाम आना-जाना लगा रहता था और वह अपने साथ मादक पदार्थ ब्राउन शुगर लाता था। कुछ दिनों पूर्व पुलिस ने सज्जू उर्फ़ साजिद को गिरफ्तार कर 18 ग्राम ब्राउन शुगर जप्त की थी। पूछताछ में उसने यह ब्राउन शुगर मनोज मुम्बईया से लेना बताया था। जांच में पाया गया कि मनोज मुम्बईया मादक पदार्थ मुंबई और महाराष्ट्र से लेकर आता था और दीपक के साथ युवाओं की पार्टी कर उन्हें नशे का आदी बनाकर ग्राहक तैयार कर गिरोह के रूप में काम कर रहा था। इन्हीं के संपर्क में सचिन सोलंकी भी रह चुका है जिसका 16 जून-2023 को अडवानिया मार्ग स्थित कुएं में शव मिला था। होटल व्यापारी के शव मिलने के बाद मादक पदार्थों को लेकर शुरू हुई पड़ताल में अभी कई राज ऐसे हैं जो कि आगामी दिनों उजागर होंगे। आरोपी मनोज जैन और दीपक नागौरी की पुलिस को पिछले कुछ दिनों से तलाश थी। मामले में आरोपी मनोज जैन और दीपक नागौरी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई की है।
पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों से मिले थे राज
पूर्व में सैलाना और माणक चौक पुलिस द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी अभियान में गिरफ्तार आरोपी बाजा, सज्जू उर्फ साजिद पिता साबिर हुसैन निवासी हाथीखाना रोड और जफर पिता अजीज मेवाती निवासी महावीर कॉलोनी जावरा की गिरफ्तारी के दौरान पूछताछ में इन्होंने रसूखदार मनोज जैन उर्फ मुंबइया और दीपक नागौरी की संलिप्ता प्रमुखता से बताई थी। पुलिस को इन्हें मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार करना था, इसके लिए पिछले एक माह से दोनों पर नजर रखी जा रही थी। गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने स्मैक गुजरात से लाना बताया है। पुलिस को अभी इस गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश है।