मरीज होते रहे परेशान, जिम्मेदार बने रहे अंजान, करीब एक घंटे तक चलता रहा यह खेल
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम जिला अस्पताल में उस समय मरीज भयभीत हो गए जब एक दर्जन से अधिक महिलाएं एवं पुरूष ढोल, नगाड़े, थाली बजाते हुए हाथ में तलवार लहराते हुए पहुंचे। यह सभी एक वार्ड में पहुंचे और वहां एक तरफ बैठ पूजा पाठ करने लगे। इसके बाद पुरुष तलवार लहराते हुए अस्पताल परिसर से बाहर निकले। इतना सब कुछ होने के बाद अस्पताल के जिम्मेदार इन लोगों को रोकने की हिम्मत तक जुटा नहीं पाए।


बता दे कि यह पूरा घटनाक्रम बुधवार दोपहर का है। आदिवासी क्षेत्र के लोग यहां एक साल पहले मृत व्यक्ति की आत्मा को ले जाने के लिए आए थे। आत्मा ले जाने का यह खेल मरीजों के बीच एवं अस्पताल परिसर में करीब एक घन्टे तक चलता रहा। इस दौरान जिला अस्पताल के स्टाफ और नहीं अस्पताल परिसर में बनी पुलिस चौकी के जवान रोक पाए। इस कारण दूसरी मरीज न सिर्फ परेशान होते रहे बल्कि भयभीत भी हुए।

मालूम हो कि इससे पहले भी इस तरह के अंधविश्वास का खेल यहां कई बार हो चुका है। अस्पताल के जिम्मेदार जांच के नाम पर कार्रवाई का आश्वासन देते नजर आए। प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. निर्मल जैन ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही। जबकि सबके सामने यब घटनाक्रम होता रहा।