बारिश से नदी नाले उफान पर, स्कूलों की हुई छुट्टी, रेल यातायात हुआ प्रभावित
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम में देर रात से बारिश का दौर जारी जारी है। बारिश के कारण जिले के नदी नाले उफान पर आ गए है। स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। दिल्ली मुंबई रेल मार्ग पर रतलाम मंडल के अमरगढ़-पंच पिपलिया स्टेशन के बीच रेलवे ट्रेक पर पहाड़ से पत्थर गिरने से निजामुद्दीन-मिराज दर्शन एक्सप्रेस का एक इंजन और पावर कार पटरी से उतर गई।
रतलाम रेल मंडल के बामनिया स्टेशन से आगे शनिवार सुबह 6.48 बजे अमरगढ़ और पंचपिपलिया के बीच ट्रेन नंबर 12494 एच. निजामुद्दीन-मिराज का एक इंजन और पावर कार पटरी से उतर गया। यह प्रमुख रूप से रतलाम-गोधरा रेल खंड में पड़ता है। बताया जाता है कि यह घटना भारी बारिश के कारण ट्रैक पर गिरे बोल्डर (पत्थर) के कारण हुई। अचानक से पत्थर आने पर ट्रेन ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए। इस कारण इंजिन पटरी से उतर गया। इस घटना के बाद मुंबई दिल्ली रेल मार्ग ठप हो गया है, जिससे कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। रतलाम रेलवे स्टेशन पर जम्मू तवी एक्सप्रेस सहित अन्य कई यात्री ट्रेन को रोका गया। दाहोद जाने वाली उज्जैन-दाहोद मेमू ट्रेन को भी बांगरोद स्टेशन पर रोका गया।
तीन घन्टे बाद मार्ग हुआ बहाल
घटना के बाद रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। डाउन लाइन को क्लीयर कर ट्रेनों की आवाजाही शुरू कर की गई। इस घटना में कोई हताहत व घायल नहीं हुआ है। रेलवे ने हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किए है। जिसमे रतलाम 07412232382, दाहोद 02673220112, नागदा 07366246909 के नम्बर जारी किए है।