रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
128 करोड़ रुपए के सीवरेज प्रोजेक्ट की सुविधा रतलामवासियों को मिल गई। बुधवार दोपहर 12 बजे खेतलपुर स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पर आयोजित कार्यक्रम स्थल पर सीधे प्रसारण के माध्यम से जुड़कर सीएम शिवराजसिंह चौहान ने ई-लोकार्पण कर शहरवासियों को सौगात दी।
कार्यक्रम में नगर निगम प्रशासक एवं कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, नगर निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया के अलावा भाजपा पदाधिकारी एवं पूर्व पार्षद बड़ी संख्या में मौजूद थे। सीएम ने अपने उद्बोधन में कहा कि रतलाम में 128.78 करोड़ की लागत से सीवरेज योजना का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। वर्ष-2047 तक की जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए प्रोजेक्ट में 276.36 किलोमीटर का सीवरेज नेटवर्क तैयार किया गया है। 5 हजार 26 मेनहोल चैंबर बनाने के अलावा 11 हजार 155 हाऊस चैंबर बनाए गए हैं। शहर में कुल 43 हजार 273 भवनों के मान से अभी तक कंस्ट्रक्शन कंपनी ने 20 हजार 283 हाउस कनेक्शन जोड़ दिए हैं। शेष 50 फीसद कार्य आगामी दिनों में किया जाएगा। महत्वाकांक्षी योजना में रतलामवासियों को शहर की खुली नाली एवं नालों में बहने वाले सीवरेज से मुक्ति मिलेगी साथ ही भूमिगत जल को भी प्रदूषित होने से बचाया जा सकेगा।