– छह दिन पूर्व चलते ट्रक से लूटे 40 बकरे पुलिस ने कंजरों से किए जब्त
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम जिला पुलिस बल ने शुक्रवार तड़के एएसपी राकेश खाखा के नेतृत्व में कंजरों के डेरों में दबिश दी। बड़ी संख्या में बल के साथ मारी दबिश से डेरों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने डेरों से चलते ट्रक से लूटे 40 बकरे जब्त करने के साथ 3 बदमाश कंजरों को हिरासत में लिया। मामले का खुलासा शुक्रवार शाम तक पुलिस कर सकती है।
![](https://www.vandematramnews.com/wp-content/uploads/2024/09/IMG-20240918-WA0017.jpg)
बता दें कि रविवार रात करीब 3 बजे एक ट्रक लोहारी फंटे से आगे पहुंचा था। तभी बाइक से आए 5 से 6 बदमाश चलते ट्रक के ऊपर चढ़ गए। ट्रक के ऊपर बकरों की देखभाल के लिए कर्मचारी मकसूद आलम पिता शेख कमरुद्दीन निवासी छबरा बिहार बैठा था। जिसे तलवार और चाकू से डराया धमकाया। ड्रायवर हसन अली निवासी फलोदी जोधपुर को ट्रक रोकने नहीं दिया। मकसूद द्वारा बकरा चोरी का विरोध किया तो बदमाशों ने उस पर चाकू से हमला भी कर दिया। बदमाश चलते ट्रक से करीब 40 से बकरे रोड़ किनारे फेंक दिए। मलेनी नदी आते-आते बदमाश भाग निकले। घटना के बाद जावरा पुलिस को सूचना दी गई। घायल मकसूद को जावरा अस्पताल में भर्ती कराया गया। ट्रक ड्रायवर सीकर राजस्थान से ट्रक में बकरे भरकर मुंबई की तरफ ले जा रहे थे। रतलाम एएसपी राकेश खाखा के नेतृत्व में जावरा औद्योगिक थाना प्रभारी मुनींद्र गौतम की टीम ने राजाखेड़ी में कंजर डेरों में दबिश देकर 74 बकरे बरामद किए। जिसमें से 40 बकरे ट्रक कटिंग कर चुराए गए थे। पुलिस तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
एसपी कुमार ने वारदात को माना था चुनौती
सनसनी वारदात के बाद से रतलाम एसपी अमित कुमार व एएसपी राकेश खाखा ने इसे चुनौती के रूप में लिया था। टीम के साथ इस चोरी को ट्रेस करने में लगे थे। शुरू से पुलिस को शक था कि कंजर गिरोह ने इस वारदात को अंजाम दिया होगा। आखिरकार वही हुआ। पुलिस घटना के बाद से लगातार कंजरो डेरों में सर्चिंग कर रही थी। शुक्रवार तड़के दबिश में पुलिस को सफलता मिली।