नए कलेक्टर ने लिया चार्ज, पहली बैठक में अधिकारियों को सजग रहने के निर्देश, नहीं तो कार्रवाई के लिए रहे तैयार
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम कलेक्टर कार्यालय की मुख्य रोड से लगी दीवारों पर शासकीय योजनाओं का प्रचार प्रसार कर खुले आम आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा था। इसी को लेकर वंदेमातरम् न्यूज ने 13 अक्टूबर को प्रमुखता से “दिया तले अंधेरा : आचार संहिता का उल्लंघन, रतलाम कलेक्टर कार्यालय की दिवालों से लेकर कृषि उपज मंडी में सरकार की योजनाओं का बखान” शीर्षक से समाचार का प्रकाशन किया था। समाचार लगते ही जिम्मेदार जागे और दीवारों पर लिखी योजनाओं पर कलर कर दिया।
विधानसभा चुनाव – 2023 की आचार संहिता लगने के बाद भी रतलाम में शासकीय कार्यालयों की दीवारों पर सरकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जा रहा था। इस और जिम्मेदारों का ध्यान नहीं था। तब वंदेमातरम् न्यूज ने प्रमुखता से समाचार प्रकाशन किया। इसका असर ऐसा हुआ कि दीवारों पर रंग-रोगन कर योजनाओं को ढक दिया है। हालांकि शहर में अनेक स्थानों पर अभी योजनाओं का प्रचार-प्रसार खुलेआम देखा जा सकता है। बता दें कि कलेक्टर कार्यालय की दीवार पर मध्यप्रदेश शासन की 10 से अधिक योजनाओं के बारे में लिखा हुआ था। जबकि जिला निर्वाचन कार्यालय भी कलेक्टर कार्यालय में ही स्थित है।
इन योजनाओं के बारे में लिखा था
प्रधानमंत्री जनधन योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कल्याणी योजना, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मध्यप्रदेश दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना, आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, विकलांग पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि।
नए कलेक्टर ने लिया चार्ज
भारतीय प्रशासनिक सेवा 2010 बेच के अधिकारी भास्कर लक्षकार ने शनिवार को कलेक्टर रतलाम का पदभार ग्रहण कर लिया गया। लक्षकार इसके पूर्व विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी सह आयुक्त, सह संचालक, संस्थागत एवं अपर सचिव वित्त के पद पर कार्यरत थे। इसके पूर्व में गुना तथा मुरैना में भी कलेक्टर रह चुके है। नवागत कलेक्टर ने चार्ज लेने के बाद ही नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता में है। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन अक्षरश: किया जाएगा। अधिकारी आयोग के निर्देशों का भली-भांति अध्ययन कर ले, कानून व्यवस्था पर विशेष फोकस किया जाए। सभी एसडीएम तथा पुलिस अधिकारी सचेत रहकर कार्य करेंगे। निर्वाचन की संवेदनशीलता का ध्यान रखा जाएगा। सभी रिटर्निंग अधिकारी तथा सहायक रिटर्निग अधिकारी प्रत्येक दिवस कलेक्टर को दूरभाष पर रिपोर्ट देंगे अन्यथा कार्रवाई की जाएगी अधिकारी सजग रहे। इस दौरान बैठक में सीईओ जिला पंचायत अमन वैष्णव, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर राधेश्याम मंडलोई, जिले के सभी एसडीएम तथा नोडल अधिकारी उपस्थित थे।