रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज।
हिमालय इंटरनेशनल स्कूल के 4 खिलाड़ियों का चयन संभाग स्तरीय स्केटिंग स्पर्धा में हुआ है। सभी चयनित खिलाड़ी 30 सितंबर से शुरू होने वाली संभाग स्तरीय स्पर्धा में हिस्सा लेंगे। दो दिनी स्पर्धा रतलाम में आयोजित की जा रही है, जिसके लिए तैयारी पूरी हो चुकी है।
हिमालय इंटरनेशनल स्कूल के खेल अधिकारी भूपेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि 30 सितंबर से शुरू होने वाली संभागीय स्पर्धा में उज्जैन संभाग के देवास, शाजापुर, मंदसौर, नीमच, रतलाम, आगर के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। जिला स्तरीय स्पर्धा में विजेता हुए हिमालय इंटरनेशनल स्कूल की ओर से 14 वर्ष आयु वर्ग में छात्रा रूही सोनी, वंशिका ब्याडवाल एवं 17 वर्ष आयु वर्ग में रितेश और अनविश चौधरी ने श्रेष्ठ प्रदर्शन कर स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थियों के चयन पर चेयरमैन सुनील डोरा, डायरेक्टर, आदित्य डोरा तथा एकेडमिक डायरेक्टर एचएस खालसा व प्राचार्य सोनल भट्ट और स्कूल स्टॉफ ने हर्ष व्यक्त कर उज्जवल भविष्य की कामना की।