रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, रतलाम में रसायन शास्त्र विभाग द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। कार्यशाला का शीर्षक A Two days National Virtual Workshop on Research Methodology था। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. संजय वाते, कार्यक्रम प्रभारी विभाग प्रमुख डॉ. वायके मिश्र व संयोजक डॉ. मीनल गुप्ता, मुख्य अतिथि डॉ. उमेश नाथ त्रिपाठी, गोरखपुर युनिवर्सिटी उत्तरप्रदेश, मुख्य वक्ता डॉ. संगीता शर्मा, रसायन शास्त्र विभाग अध्यक्ष गुजरात नार्थ युनिवर्सिटी पाटन रहे। कार्यशाला में विज्ञान में शोध व अनुसंधान की महत्ता पर जोर दिया जिसमें डाटा अंकन, संग्रहण उसके प्रकार, साक्षात्कार के प्रकार बताया। इस कार्यशाला में देश के विभिन्न क्षेत्रों तेलंगाना, तमिलनाडू, महाराष्ट्र, उत्तराखंड व मप्र. से 250 से अधिक प्रतिभागी यू-ट्यूब के माध्यम से जुडे। इस वर्कशाला में रसायन शास्त्र विभाग के समस्त प्राध्यापक डॉ. राजू हरोडे, डॉ. निशा जैन, डॉ. कविता ठाकुर, प्रो. दिनेश बौरासी, प्रो. मनोज दोहरे, प्रो. कुलदीन राठौर, प्रो. वंदना राजावत एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संयोजक डॉ. मीनल गुप्ता व आभार डॉ. रियाज मंसूरी ने माना।
