32.6 C
Ratlām
Saturday, April 19, 2025

साहब के आने के पहले सबकुछ चकाचक : जीएम ने दाहोद से रतलाम रेलखंड का किया सेफ्टी इंस्पेक्शन, आखिर कब तक चलेगी 160 की स्पीड से ट्रेन, जीएम ने बताया

रतलाम स्टेशन पर मुस्तैद रहा रेलवे अमला, रेल संगठन पदाधिकारियों ने की मुलाकात

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) अशोक कुमार मिश्र का गुरुवार को रतलाम रेल मंडल का सेफ्टी इंस्पेक्शन था। जीएम के आने के पहले रतलाम रेल मंडल के अधिकारियों ने हर एक जगह पर सुब कुछ चकाचक कर दिया था, ताकि किसी प्रकार की कोई गलती ना रहे। साफ-सफाई भी एकदम चकाचक कर दी गई। रतलाम रेलवे स्टेशन भी चमक रहा था। महाप्रबंधक मंडल के दाहोद-रतलाम रेलखंड एवं स्टेशनों का संरक्षा (सेफ्टी) निरीक्षण करते हुए देर शाम रतलाम रेलवे स्टेशन पहुंचे।

देखे वीडियो

रतलाम रेलवे स्टेशन की वीआईपी लाउंज में मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मुंबई से दिल्ली तक ट्रेनों की 160 की स्पीड से चलाने को लेकर काम चल रहा है। पहले फेस में मुंबई से अहमदाबाद तक काम चल रहा है। दूसरे फेस में बड़ौदा से लेकर नागदा तक काम किया जाएगा। 2024 में काम पूर्ण कर लिया जाएगा।

जीएम का यह सालाना निरीक्षण था। दाहोद से लेकर रतलाम तक रेलवे स्टेशनों, रेलखंडो पर चल रहे काम निरीक्षण को लेकर कहा दाहोद से रतलाम तक का सेफ्टी निरीक्षण था। दाहोद में नए कारखाने बन रहे है। प्रोगेस अच्छी है। शेड भी बनकर तैयार हो रहे है। जनवरी में दूसरा शेड्यूल बनाकर देंगे। पातालपानी ट्रेन के बंद करने के सवाल पर कहना था कि जब तक टिकट बिकेगा तक चलाएंगे। फिलहाल बंद की जा रही है। जुलाई माह में फिर शुरू की जाएगी। 160 की स्पीड से ट्रेने चलाए जाने पर कवच सुरक्षा को जरुरी बताते हुए जीएम ने कहा कि अभी मुंबई से लेकर अहमदाबाद तक 100 की स्पीड में ट्रायल लिया गया है। सबसे पहले मुंबई से अहमदाबाद तक ट्रेन चलाई जाएगी। हमें मार्च तक पहले काम करना है। इसके बाद बड़ौदा से नागदा तक का काम पूरा करेंगे। इंदौर से रतलाम होकर वंदेभारत ट्रेन चलाने की सवाल को जीएम नकार गए और इस बारे में उन्हें किसी प्रकार से कोई जानकारी नहीं होने की बात कही। जीएम ने बताया कि पश्चिम रेलवे में अमृत स्टेशन का काम हो रहा है। रतलाम मंडल के उज्जैन व इंदौर रेलवे स्टेशन अमृत स्टेशन में चयनित है। रेल संगठनों ने भी मुलाकात कर अलग-अलग ज्ञापन सौैंपे।

कर्मचारियों को किया पुरस्कृत
दाहोद-रतलाम खंड के संरक्षा निरीक्षण के दौरान जीएम ने मिश्र ने दाहोद, मेघनगर एवं रतलाम स्टेशनों पर संरक्षा एवं सुरक्षा मानकों और यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। दाहोद स्टेशन पर नवनिर्मित विश्रामालय का निरीक्षण करने के साथ ही दाहोद स्टेशन पर अमृत स्टेशन योजना के तहत किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण एवं कार्य प्रगति की समीक्षा की। इसके साथ ही दाहोद में रेलवे कॉलोनी, रेलवे सुरक्षा बल बैरक, हेल्थ यूनिट आदि का निरीक्षण एवं 9000 एचपी लोको के निर्माण हेतु निर्माणाधीन प्लांट का निरीक्षण एवं उसकी प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की। मेघनगर से रतलाम के मध्य एलएचएस-64 एवं ओएचई गैंग, पंचपिपलिया टनल, बैंक सेटलमेंट साइट, माइनर आर्क ब्रिज संख्या 230 एवं मानवयुक्त समपार संख्या 79 का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कर्व संख्या 49 से ब्रिज संख्या 142 तक 20 किमी खंड में किमी 636.00 से 648.60 तक लगभग 12 किमी खंड में 120 किमी प्रति घंटा की स्पीड से किया गया। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्तम रख-रखाव, साफ-सफाई एवं मेंटेनेंस के लिए संबंधित कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। निरीक्षण के दौरान पश्चिम रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी(निर्माण) विनित गुप्ता, मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार सहित पश्चिम रेलवे के अलग-अलग विभागों के मुख्य अधिकारी, रतलाम मंडल के शाखाधिकारी उपस्थित रहे।

https://www.kamakshiweb.com/
KK Sharma
KK Sharmahttp://www.vandematramnews.com
वर्ष - 2005 से निरंतर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 17 वर्ष में सहारा समय, अग्निबाण, सिंघम टाइम्स, नवभारत, राज एक्सप्रेस, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार पत्र और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज में संपादक की भूमिका का दायित्व। वर्तमान में रतलाम प्रेस क्लब में कार्यकारिणी सदस्य। Contact : +91-98270 82998 Email : kkant7382@gmail.com
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network