– शातिर आरोपी ने चोरी के बाद कहां छिपाया वाहन, पढ़े विस्तृत समाचार
सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज।
नगर के पुलिस आवास कॉलोनी के पीछे मैदान से पिकअप चोरी में वाहन मालिक का पुराना कर्मचारी ही आरोपी निकला। तीन माह पूर्व नोकरी छोड़ने के बाद आरोपी ने अपने पास रखी चाबी से वाहन चुराया। वाहन मालिक की शिकायत पर पुलिस ने सीसीटीवी और साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया।
टीआई अय्यूब खान ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया कि शुक्रवार देर रात भीलों की खेड़ी निवासी रामपाल पिता रप्पू भाभर रोजमर्रा की तरह पिकअप क्रमांक एमपी-04 जीए -7858 बोदिना रोड स्थित पुलिस आवास कॉलोनी के पीछे खड़ी कर घर चला गया था। सुबह पिकअप मौके पर नहीं होने पर थाने में अज्ञात के विरुद्ध प्रकरण दर्ज करवाया था।
पुलिस ने घटनास्थल सहित चौराहों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तब पता चला कि पिकअप शिवगढ़ तरफ गई है। मालिक रामपाल से पूछताछ में पता चला कि गाड़ी की एक चाबी तीन माह पूर्व नोकरी छोड़कर गए चालक पूनमचंद पिता कालू निनामा निवासी ताराघाटी के पास भी है। पुलिस ने ताराघाटी निवासी पूर्व कर्मचारी पूनमचंद निनामा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने पिकअप चुराना कबूला। आरोपी पूनमचंद की निशानदेही पर पुलिस ने शिवगढ़ में बाजना रोड स्थित एक पेट्रोल पंप से पिकअप जब्त की। आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा दिया गया।