रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम शहर के शासकीय जवाहर उमावि का कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। 94 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की। संस्था के विद्यार्थी फैजान फकीर मोहम्मद ने 460 अंक प्राप्त कर 92 प्रतिशत अंक हासिल कर कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। संस्था में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 8 विद्यार्थी एवं प्रथम श्रेणी प्राप्त करने वाले विद्यार्थी की संख्या 22 रही। साथ ही कोरोना काल के बाद पहली बार बोर्ड परीक्षा देने वाले हायर सेकंडरी में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों ने भी श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए महेश डोडियार ने कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
स्कूल प्राचार्य अनिता सागर ने सफल विद्र्यािथयों को शुभकामनाएं देकर स्कूल के शिक्षकों के वर्षभर के अथक परिश्रम की सराहना की। साथ ही असफल रहे विद्यार्थियों को निराश न होकर रूक जाना नहीं योजना के अंतर्गत मप्र राज्य ओपन स्कूल भोपाल द्वारा 2023 की परीक्षा में अपने आवेदन भर कर आगामी जून माह में होने वाली रूक जाना नहीं परीक्षा में आवेदन कर शामिल हो सकते है। रूक जानना नहीं में केवल अनुत्तीर्ण रहे विषय की परीक्षा देना होती है इसका परिणाम आगामी जुलाई माह में घोषित किया जाता है।