– रास्ता रोक बदमाशों ने किया हमला, जख्मी युवक का अस्पताल में उपचार
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम में एक बार फिर बदमाशों की गुंडागर्दी सामने आने लगी है। रतलाम के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत जवाहर नगर क्षेत्र में बीती देर रात दो गुंडों ने युवक का रास्ता रोक कर रंगदारी दिखाई। हफ्ता देने से मना करने पर बदमाशों ने युवक पर हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित युवक कपड़े की दुकान पर काम करता है, जिससे बदमाशों ने हफ्ता वसूली की मांग करते हुए उत्पात मचाया है। पीड़ित की शिकायत पर हफ्ता मांगने वाले दो बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर ( FIR) दर्ज की है।
रतलाम की औद्योगिक क्षेत्र पुलिस अनुसार गणेश नगर निवासी विनीत (18) पिता जितेंद्र यादव ने थाने में रिपोर्ट लिखाई है। बताया कि वह जवाहर नगर मे एमबीए नाम की कपडे की दुकान पर काम करता है। बीती रात करीब 12 बजे दुकान से छुट्टी होने पर वह घर जा रहा था। रास्ते में अंबे चौक वाटर प्लांट वाली गली में पहुंचा। वहीं पर बदमाश प्रिंस व उसका साथी निहाल दोनों निवासी राजीव नगर ने उसका रास्ता रोका। गाली गलौच कर हफ्ता मांगा। जब युवक ने बदमाशों से कहा कि किस बात का हफ्ता दूं। तो कहा कि तू हमें नहीं जानता। हफ्ता नहीं दिया तो जान से खत्म कर देंगे। बदमाश प्रिंस ने नुकिली चीज से हमला किया, जिससे युवक के सिर में दो जगह चोट पहुंची। एक अन्य बदमाश निहाल के पास सरिया था उसने भी हमला किया। जिससे युवक के गाल व बाये हाथ की कलाई व दाढ़ी पर चोट आई। घटना क्षेत्रीय रहवासियों ने देखी है। पीड़ित विनीत ने घर जाकर अपने साथ हुआ घटनाक्रम बताया। उसके बाद थाना औद्योगिक क्षेत्र आकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने गुंडे प्रिंस व निहाल के खिलाफ बीएनएस की धारा 119(1), 296, 115(2), 351(3), 3(5) में एफआइआर ( FIR) दर्ज की है।