– गिरफ्तार दोनों आरोपियों का पुलिस रिमांड खत्म
सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में धामनोद के समीप एक्सप्रेस -वे पर नकली पुलिस बन राहगीरों से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर समरथ एवं नवीन को न्यायालय ने जेल भेजने के आदेश जारी कर दिए। पुलिस रिमांड के बाद मंगलवार शाम को दोनों आरोपियों को सैलाना न्यायालय में पेश किया गया, जहां दोनों आरोपी मुंह छिपाते नजर आए। दोनों बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने लूट एंव अपहरण की धाराओं में केस दर्ज किया है।
धामनोद चौकी प्रभारी लिलियन मालवीय ने बताया की दोनो आरोपियों से पुलिस रिमांड के दौरान फरियादी एंव उसके साथी से लुटे गए दो मोबाइल एवं 700 रुपए नगदी बरामद किए गए है। आरोपियों को सैलाना न्यायालय पेश किया जहा से उन्हें जेल भेजा गया। गौरतलब है कि 19 मई की रात सुकला भरी दो गाड़ियों को रोक दोनों शातिर बदमाश समरथ पिता पूनाजी (32) और नवीन सिर्फ नारायण पिता कैलाश बैरागी (30) निवासी धामनोद ने पुलिस बनकर गाडी के कागज मांगे थे। 21 मई को राजस्थान के पाटन निवासी फरियादी सुनील पिता बाबूल डिंडोर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने जांच में पाया था कि आरोपियों ने एमपी – 13 सीई- 1570 से राहगीरों को डरा-धमकाकर लूट को अंजाम देते थे। गाड़ी के आगे-पीछे गवर्मेंट ऑफ इंडिया भी लिखकर रखते थे। रिमांड के दौरान पुलिस की पूछताछ में बदमाशों ने कबूला है कि 19 मई की रात वारदात से पूर्व दो डॉक्टर को भी रोका था, लेकिन डॉक्टर ने जब उनसे आईडी मांगा तो उन्हें जाने दिया था। इसके अलावा एक अन्य ट्रक को भी रोका था।
![](https://www.vandematramnews.com/wp-content/uploads/2024/09/IMG-20240918-WA0017.jpg)