रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
जिले के ग्राम बाराखेड़ा में किसान की जमीन को शातिर आरोपियों द्वारा नकली मालिक बनकर बेचना और उसकी रजिस्ट्री कराने का मामला प्रकाश में आया है। जावरा एसडीएम की ओर से जांच पश्चात सब रजिस्ट्रार ने कुट रचित दस्तावेज तैयार कराने और नकली स्वामी बनकर भूमि बेचने के मामले में 4 आरोपियों के खिलाफ पिपलौदा थाने पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
जावरा सब रजिस्ट्रार महेशकुमार पिता डॉ. प्रकाशचंद्र कश्यप ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया कि ग्राम बाराखेड़ा निवासी बाबूलाल की करीब आधा बीघा कृषि भूमि के आरोपी महेंद्रसिंह पिता दीपसिंह निवासी बड़ौदा, मुकेश पिता शांतिलाल निवासी बाराखेड़ा, अमजद उर्फ अंजू एवं मुबारिक पिता शाकीर निवासी बोरदा फंटा (जावरा) ने षडय़ंत्र पूर्वक झूठी जानकारी से कूटरचित दस्तावेज तैयार किए थे। किसान बाबूलाल ने उक्त मामले की शिकायत जावरा एसडीएम कार्यालय में की थी। जांच में पाया गया कि शातिर आरोपियों ने उक्त फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमीन विक्रय कर नए सिरे से रजिस्ट्री रतलाम मुख्य रजिस्ट्रार कार्यालय में करवाई थी। जांच उपरांत एसडीएम के निर्देश पर सब रजिस्ट्रार कश्यप ने चारों आरोपियों के खिलाफ पिपलौदा पुलिस थाने पर भादंवि की धारा 419, 420, 467, 468, 471,120 बी सहित रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1908 की धारा 82 (ए), (बी) एवं (सी) में प्रकरण दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले में फरार चारों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश शुरू कर दी है।