– परिजन और ग्रामीणों ने विद्युत वितरण कंपनी पर लगाए गंभीर आरोप
सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज। सैलाना तहसील के ग्राम बोदिना में सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। खेत पर सिंचाई के दौरान खुले पड़े विद्युत तारों में पैर लगने से एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश पनपा और उन्होंने विद्युत वितरण कंपनी के खिलाफ लापरवाही बरतने के गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों के अनुसार यह हादसा विद्युत वितरण कंपनी के जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते हुआ है। शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजन को सौंप दिया गया है।
सैलाना पुलिस थाना के अनुसार सोमवार सुबह ग्राम बोदिना में किसान प्रभुलाल (40) पिता बगदीराम पाटीदार अपने मचुन मार्ग स्थित खेत पर सिंचाई कर रहे थे। सिंचाई के दौरान खेत के अंदर खुले पड़े विद्युत तार से झटका लगते ही किसान प्रभुलाल पीठ के बल गिर गए। पीठ पर एक अन्य खुला पड़ा तार चिपक जाने के कारण उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। आसपास के ग्रामीणों एवं परिजन किसान प्रभुलाल को मूर्छित अवस्था में सैलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर जितेंद्र रायकवार ने परीक्षण पश्चात किसान प्रभुलाल को मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार पिछले पांच दिनों से ग्राम मचुन जाने वाले रास्ते के बीच आने वाले खेतो में तीन से चार तार विद्युत तार पोल से गिर गए थे। विद्युत वितरण कंपनी समय रहते इन्हें सुधार देती तो यह हादसा नहीं होता और किसान प्रभुलाल को जान से हाथ नहीं धोना पड़ता। दोपहर बाद शव का पोस्टमार्टम डॉक्टर पदमेश भटेवरा ने किया। मृतक की दो बड़ी बेटियां और एक छोटा बेटा है। दोनो बेटियों की शादी जनवरी – 2025 में होना थी।किसान प्रभुलाल की मौत की खबर मिलते ही ग्राम बोदिना सहित आसपास के क्षेत्र में शोक छा गया।