– 1 लाख 72 हजार से अधिक की लागत का 1 क्विंटल 15 किलो डोडाचूरा जब्त
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के जावरा औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने किसानों के साथ तस्कर को डोडाचूरा बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। खास बात यह है कि ज्यादा राशि के लालच में किसान अवैध तरीके से कुल एक क्विंटल 15 किलो डोडाचूरा बेचने की फिराक में गिरफ्तार हुए हैं। गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर रिमांड मांग रही है, जिससे प्रकरण में फरार शेष आरोपियों की तलाश की जा सके। कुल जब्त डोडाचूरा की कीमत एक लाख 72 हजार 500 रुपए बताई जा रही है।

रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने सोमवार को पत्रकार वार्ता आयोजित की। एसपी लोढ़ा ने बताया कि रविवार को मुखबीर की सूचना पर कालूखेड़ा रोड स्थित कांकड़ बगीचे पर दबिश दी गई। सहायक उपनिरीक्षक जसराजसिंह चंदेल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घनश्याम (34) पिता रणसिंह देवड़ा निवासी भाटखेड़ा (थाना कालूखेड़ा) को हिरासत में लिया। इस दौरान उसके पास से सात कट्टे (बोरे) जब्त किए। कट्टों की तलाशी के दौरान डोडाचूरा पाने पर उसका वजन कराया गया। आरोपी घनश्याम देवड़ा के पास से कुल एक क्विंटल 15 किलो डोडाचूरा जब्त करने के बाद पूछताछ में बताया कि यह डोडाचूरा उसने अफीम की खेती करने वाले पट्टेधारी किसान रामनिवास (47) पिता नरसिंह कुमावत और रणछोड़ (65) पिता कारू कुमावत दोनों निवासी भाटखेड़ा (थाना कालूखेड़ा) और स्वयं घनश्याम का है।
बड़ी मात्रा में यह डोडाचूरा इक्टठा कर एक व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए वह कांकड़ बगीचे के पास खड़ा होकर वाहन का इंतजार कर रहा था। पूछताछ में घनश्याम देवड़ा ने बताया कि गांव से वह डोडाचूरा कट्टों में भरकर वाहन तक पहुंचाने के लिए मोटरसाइकिल से लाया था। फरार आरोपी पवन ने घनश्याम देवड़ा को बताया था कि ग्राम सेमलिया से पिकअप वाहन आएगा, उसमें यह कट्टे रखवा देना। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई के बाद पुलिस डोडाचूरा खरीदने वाले की तलाश में जुटी है।