रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम जिले के जावरा के ग्राम लालाखेड़ा में बुधवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई है। दो बच्चों की जहर देकर हत्या कर पिता ने भी जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश की है। दोनों मृतक बच्चों के शवों का जावरा में पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया है। गंभीर हालत में भर्ती आरोपी पिता ने ही उक्त घटना को अंजाम दिया है, इस बात की पुष्टि अब तक हुई जांच में सामने आई है।
पुलिस को बुधवार दोपहर करीब 12.30 बजे ग्राम लालाखेड़ा के 8-लेन के समीप तालाब में दो बच्चों के डूबने की सूचना प्राप्त हुई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि तालाब में वासुदेव (8) और कार्तिक (6) पिता आशीष परमार डूबे हुए हैं, जबकि तालाब के समीप पिता आशीष परमार अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है। शुरुआती जांच में ही पुलिस ने शंका जाहिर की थी कि आरोपी पिता ने ही अपने मासूम बच्चों की डूबोकर हत्या कर फिर जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश की है। बताया जा रहा है कि आरोपी आशीष परमार मजदूरी का काम करता है। वह पिछले कुछ दिनों से ससुराल में घर जमाई बनकर ही रह रहा था। इधर मृतक बच्चों की मां सीताबाई परमार कि उसका पति आशीष पिता गोवर्धन परमार से किसी तरह का पारिवारिक विवाद या लड़ाई नहीं हुई है। गंभीर हालत में आरोपी आशीष परमार को जावरा अस्पताल ले जाया गया, यहां पर स्थिति में सुधार नहीं होने पर उसे रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। मामले में जावरा सीएसपी दुर्गेश आर्मो ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया कि पिता आशीष अपने दोनों बेटे वासुदेव और कार्तिक को साथ में तालाब पर लेकर गया था। इसके बाद उसने दोनों बच्चों को जहर देकर तालाब में फेंक दिया और फिर खुद जहर खा लिया। इस बात की पुष्टि इससे होती है कि उक्त घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी आशीष ने अपने बड़े भाई अंबाराम को मोबाइल फोन पर जानकारी दी। पुलिस को अभी आशीष परमार के बयान का इंतजार है। उसके होश में आने के बाद ही बयान के आधार पर ही पता चलेगा कि उसने अपने दो मासूम बच्चों की हत्या आखिर क्यों की है और खुद ने जहर खाकर खुदकुशी को कोशिश क्यों की है?