रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम में गली-मोहल्लों से लेकर चौराहों पर बदमाश बेखौफ होकर सट्टे का धंधा कर रहे हैं। आमजन की सुरक्षा के दावों में नाकाम पुलिस से बेखौफ बदमाश खुलेआम चौराहों पर बैठ सट्टे का व्यापार उतार रहे हैं। दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र के अलावा माणकचौक क्षेत्र भी अछूता नहीं है। दोनों थाना क्षेत्रों में बड़ी मात्रा में जुए घर भी संचालित हो रहे हैं। रतलाम में एसपी के निर्देश कैसे हवा हो रहे हैं, इसका उदाहरण वंदेमातरम् न्यूज के पास उपलब्ध एक्सक्लूसीव वीडियो में देख सकते हैं।
एसपी राहुल कुमार लोढ़ा की टीम ने दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र में दो माह पूर्व कॉटेज में संचालित जुए के अड्डे पर दबिश देकर 12 लाख रुपए से अधिक नकदी सहित 9 आरोपी गिरफ्तार किए थे। लापरवाही बरतने पर उक्त मामले में तत्कालीन टीआई अर्जुन सेमलिया को निलंबित भी होना पड़ा था। इसके बाद नवागत टीआई रवींद्र दंडोतिया को जिम्मेदारी सौंपी थी। नवागत थाना प्रभारी दंडोतिया के पदभार के बाद रहवासियों में आस जगी थी कि क्षेत्र में जुए-सट्टे के बढ़ते अवैध कारोबार पर लगाम लगेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र स्थित गली-मोहल्लों से लेकर चौराहों पर बैठ बदमाश और उनके गुर्गे सट्टे की पर्चियां भर रहे हैं, वहीं कॉटेजों में दिन और रात बड़े स्तर पर जुआ संचालित हो रहा है।
सटोरियों में नहीं किसी का खौफ
वंदेमातरम् न्यूज के पास उपलब्ध एक्सक्लूसीव वीडियो में आप देख सकते हैं कि बाजना बस स्टैंड क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर कान्हा गवली किस तरह अपने गुर्गों के साथ बड़े स्तर पर सट्टे की पर्चियां भर रहा है। वीडियो बाजना बस स्टैंड क्षेत्र का है, यहां पर बदमाश कान्हा गवली अपने गुर्गों के पास स्टूल पर बैठ खुलेआम सट्टे की पर्चियां भरने के साथ ग्राहकों से बातचीत में मशगूल है। बताया जाता है कि उक्त क्षेत्र में पुलिस कर्मियों का पॉइंट भी लगता है और बीट के उपनिरीक्षक से लेकर चीता जवान चक्कर काटते हैं, इसके बाद भी उसी क्षेत्र में बेखौफ खुलेआम सट्टे की पर्चियां भरना जिम्मेदारों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है। मुद्दे पर चर्चा के लिए टीआई दंड़ोतिया से संपर्क किया, लेकिन मोबाइल रिसीव नहीं किया।
माणकचौक क्षेत्र में यहां खुलेआम अवैध धंधा
माणकचौक क्षेत्र स्थित मोमिनपुरा क्षेत्र बड़े स्तर पर जुए का अड्डा संचालित हो रहा है। जानकारों के मुताबिक शातिर हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने स्थानीय जुआरियों को जुआ खेलने से मना कर दिया है, लेकिन इस क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर बदमाश वर्चस्व के चलते आए दिन स्थान परिवर्तन कर बाहरी लोगों को जुए की टेबलों पर बैठाकर बड़ी-बड़ी दाव लगवा रहा है। सात दिन पूर्व माणकचौक थाना अंतर्गत धानमंडी (रानीजी) के मंदिर क्षेत्र में भी एक नया सट्टे का अवैध कारोबार शुरू हुआ है। यहां पर पप्पू नामक मुनिम जो कि पूर्व में एक बड़ी घटना का कारण बना था वह एक सगंठन विशेष के पदाधिकारी के पार्टनरशीप में सट्टे की पर्चियां भरकर रतलाम पुलिस के दावों की पोल खोल रहा है।