15.3 C
Ratlām
Monday, December 23, 2024

हिमाचल में आग, रतलाम में मालिक की तलाश :  परफ्यूम फैक्ट्री मालिक के लिए हिमाचल पुलिस का डेरा, 4 दिन से जुटे तलाश में

हिमाचल में आग, रतलाम में मालिक की तलाश :  परफ्यूम फैक्ट्री मालिक के लिए हिमाचल पुलिस का डेरा, 4 दिन से जुटे तलाश में

–  परफ्यूम फैक्ट्री मैनेजर गिरफ्तार, फरार मालिक एक संगठन का है पदाधिकारी

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बद्दी के झाड़मजरी क्षेत्र में स्थित परफ्यूम व कॉस्मेटिक बनाने के एनआर एरोमा उद्योग में पांच दिन पहले हुई भीषण अग्निकांड में फैक्ट्री मैनेजर गिरफ्तार हो चुका है, जबकि मालिक की सरगर्मी से तलाश चल रही है। उद्योग मालिक एक संगठन का पदाधिकारी भी है। हिमाचल प्रदेश की पुलिस और आईटी टीमें पिछले चार दिन से रतलाम में डेरा डाले हुए है। मालिक की गिरफ्तारी के लिए हिमाचल प्रदेश पुलिस अभी तक मालिक के सभी ठिकानों पर दस्तक भी दे चुकी है, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है।  

एसपी राहुल कुमार लोढा के अनुसार हिमाचल प्रदेश से पुलिस टीम परफ्यूम फैक्ट्री मालिक की तलाश में आया हुआ है। वहां की पुलिस को मालिक के रतलाम में होने की जानकारी मिली थी, इस आधार पर वहां से पुलिस का दल व आईटी की टीम रतलाम आकर स्थानीय पुलिस की मदद से उद्योग के मालिक की तलाश में जुटी है। रतलाम पुलिस उनका सहयोग कर रही है। मालिक अभी तक नहीं मिल पाया है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश के बद्दी के झाड़माजरी स्थित उक्त उद्योग में 2 फरवरी 2024 को आग लग गई थी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। वहां कार्यरत व उपस्थित करीब 85 लोग जैसे-तैसे जान बचाकर भागे थे और पहली व दूसरी मंजिल से कूदकर निकले थे। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई थी और 29 का वहां से अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं भीषण आग लगने से उद्योग का भवन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि अग्निकांड के बाद फैक्ट्री में कई अनियमित्ता उजागर हुई हैं और प्रशासन पर फैक्ट्री मालिक से सांठगांठ के गंभीर आरोप भी लगे हुए हैं। 

IMG 20240207 WA0048

फैक्टरी के गोदाम सील, फोरेंसिक टीम ने लिए सैंपल

बद्दी के झाड़माजरी स्थित एनआर एरोमा कंपनी की परफ्यूम फैक्टरी में अग्निकांड के बाद पकड़े आरोपियों से अब कई खुलासे होने लगे हैं। इसमें प्लांट प्रबंधक चंद्रशेखर से रिमांड के दौरान पुलिस को पता चला कि फैक्टरी के झाड़माजरी और बरोटीवाला में दो गोदाम हैं। इनमें झाड़माजरी में जली फैक्टरी से 100 मीटर दूर इसका एक बड़ा गोदाम है, दूसरा बरोटीवाला में है। इन गोदामों में तैयार सामान रखा जाता था। गोदामों में निरीक्षण के दौरान केंद्रीय और राज्य की एफएसएल टीमें, राज्य कर एवं आबकारी और पुलिस की टीमें मौजूद रहीं। पुलिस अधीक्षक बद्दी इलमा अफरोज ने खुद रिकॉर्ड खंगाला। गोदाम होने के खुलासे के बाद एसपी की अगुवाई में केंद्रीय फॉरेंसिक टीम ने तैयार माल के सैंपल लिए, जिन्हें अब जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा, जिससे पता चलेगा कि फैक्टरी में कैसे और किस मात्रा में केमिकल इस्तेमाल हो रहा था। बद्दी जिला पुलिस की पुलिस अधीक्षक इल्मा अफरोज ने बताया कि दोनों गोदामों में टीम ने निरीक्षण किया। दोनों जगह फॉरेंसिक टीम ने सैंपल ले लिए हैं, जिन्हें जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। गोदाम सील किए हैं।

केंद्रीय फोरेंसिक टीम ने परफ्यूम फैक्टरी के भी लिए सैंपल

केंद्र की फोरेंसिक टीम मंगलवार को चंडीगढ़ से पहुंची। टीम हेड डॉ. विमुक्ता चौहान की अध्यक्षता में छह सदस्यीय टीम ने दोपहर 12:15 बजे पहुंचते ही सबसे पहले फैक्टरी के बाहर के सैंपल लिए। उसके बाद पहली मंजिल में टीम ने सैंपल लिए। टीम ने केमिकल के अलग-अलग सैंपल लिए हैं। ये सैंपल अब टीम अपनी लैब में जांचेगी। उसके बाद ही आग के कारणों का पता चला पाएगा। टीम बुधवार को दूसरी और तीसरी मंजिल पर जाकर सैंपल लेगी। आग की इस घटना में अब तक पांच कामगारों की जान जा चुकी है, जबकि पांच अभी भी लापता हैं। 30 लोगों का उपचार अस्पतालों में चल रहा है। इनमें चार पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती हैं। नालागढ़ के एसडीएम दिव्यांशु सिंघल ने बताया कि सैंपलों की रिपोर्ट 10 से 12 दिनों में आएगी।

Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network