– वीडियो डिलीट कर आरोपियों ने पहुंच का दिखाया रूतबा
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश के रतलाम जिला मुख्यालय स्थित औद्योगिक क्षेत्र में गुरुवार सुबह कटारिया प्लास्टिक फैक्ट्री में आग भभक गई। सूचना पर कवरेज के लिए पहुंचे मीडियाकर्मी शैलेंद्र पिता वीएस पारे के साथ मौके पर मौजूद फैक्ट्री के सुरक्षाकर्मियों ने धक्का-मुक्की कर अभ्रदता की। इस दौरान आरोपियों ने कवरेज के वीडियो भी मोबाइल से डिलीट कर उसे गायब कर दिया। रतलाम प्रेस क्लब द्वारा मामले की कड़े शब्दों में निंदा की है। मीडियाकर्मी पारे ने औद्योगिक थाने पर लिखित शिकायत की है।
गुरुवार सुबह 10.20 बजे कटारिया प्लास्टिक फैक्ट्री में अचानक आग की लपटे और धुआं आसमान में उठता दिखाई दिया। स्थानीय रहवासियों की सूचना पर मीडियाकर्मी पारे कवरेज के लिए मौके पर पहुंचे। आगजनी के वीडियो बनाने के दौरान कटारिया प्लास्टिक फैक्ट्री के सुरक्षाकर्मी अभ्रदता पर उतारू हो गए और मीडियाकर्मी पारे से धक्का-मुक्की कर मोबाइल छिन लिया। इस दौरान मीडियाकर्मी के आपत्ति लेने पर सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए मोबाइल गायब कर दिया। मीडियाकर्मी पारे ने मामले की औद्योगिक थाने पर लिखित शिकायत की है।
मामले में वंदेमातरम् न्यूज द्वारा थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा से पक्ष लेना चाहा, लेकिन वह अभी तक थाने पर नहीं पहुंचे। पूरा मामला वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में होने और रतलाम प्रेस क्लब द्वारा घटना की कड़े शब्दों में निंदा करने के बाद आरोपियों के खिलाफ जल्द मुकदमा दर्ज होने की संभावना है। आग बुझाने की कार्रवाई के दौरान निगम के फायर विभाग प्रभारी एपी सिंह भी मौजूद थे। दोपहर करीब 1 बजे तक आग बुझाने के लिए नगर पालिक निगम और इप्का कंपनी की फायर ब्रिगेड के दमकल कर्मी मशक्कत करते रहे।