दाहोद से आणंद के बीच की घटना, ट्रेन गार्ड की सतर्कता से बचा बड़ा हादसा
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल के दाहोद से आणंद के बीच चलने वाली मेमू स्पेशल ट्रेन में शुक्रवार दोपहर में आग लग गई। ट्रेन के गार्ड ने आग का धुआं देखकर कंट्रोल को इसकी सूचना दी। बाद में फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया। कोच पूरी तरह से जल गया है। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार दाहोद से आणंद स्पेशल मेमू ट्रेन संख्या 09350 दोपहर करीब 12 बजे जैकोट स्टेशन पर पंहुची थी। जैकोट स्टेशन पर ट्रेन के गार्ड ने एक कम्पार्टमेन्ट के नीचे धुआं उठता देखा। उन्होने फौरन कोच के सभी यात्रियों को कोच में से उतारा। आग की सूचना रेलवे कंट्रोल को दी। करीब 12.30 बजे फायर ब्रिगेड पहुंची। फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक कोच ने आग पकड़ ली। आग की बड़ी बड़ी लपटे दिखने लगी। करीब 15 से 20 मिनट में आग पर काबू पाया। जले हुए कोच को अलग कर ट्रेन को दोपहर 1.14 बजे आणंद के लिए रवाना किया। जले हुए कोच के यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही रतलाम रेल मंडल के एडीआरएम अशफाक एहमद व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। रेल प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश जारी किए है।
रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि घटना से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। घटना के जांच के आदेश दिए गए है।