– एसडीएम को ज्ञापन सौंप दो दिन की अनिश्चितकालीन हड़ताल के बाद सुचारू हुआ कार्य
चेतन्य मालवीय
वंदेमातरम न्यूज सैलाना।
प्याज की 40 फीसदी एक्सपोर्ट ड्यूटी से सैलाना में नाराज किसानों ने दो दिन की अनिश्चितकालीन हड़ताल के बाद समाप्त कर दी है। इसके पूर्व किसानों ने केंद्र सरकार से पांच दिवस के भीतर एक्सपोर्ट ड्यूटी को हटाने के पुनर्विचार का ज्ञापन गुरुवार दोपहर एसडीएम को सौंपा है।
सैलाना कृषि उपज मंडी प्रांगण में नाराज किसानों ने एसडीएम एवं मंडी भारसाधक अधिकारी मनीष जैन को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान एसडीओपी इडला मौर्य और थाना प्रभारी अय्यूब खान भी मौजूद थे। किसानों ने ज्ञापन सौंपते हुए बताया की वित्त मंत्रालय भारत सरकाए द्वारा प्याज की कीमत कम करने की नीयत से निर्यात पर 40 फीसदी ( निर्यात) एक्सपोर्ट ड्यूटी लगा दी गई जिसमें मंडियों में प्याज के भाव गिर रहे है।
इससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। किसान पिछले 3 साल से प्याज की कीमतों में भारी गिरावट के चलते लागत मूल्य भी प्राप्त नही कर पा रहा था। किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा की अगर पांच दिवस के भीतर केंद्र सरकार इस फैसले पर पुनर्विचार नही करती है तो क्षेत्र के सैकड़ों किसान लामबंद होकर मंडी गेट का ताला लगाकर पुनः अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ जाएंगे। इस दौरान किसान गोपाल काग, दिनेश चमारिया, गणेश पाटीदार, गिरधारी काग, राजेश पाटीदार, घनश्याम पाटीदार, दशरथ पाटीदार, सूरज पाटीदार, गोपाल चौधरी, योगेश पाटीदार, अशोक कराणा, आशीष पाटीदार, दिलीप पाटीदार, कमल पाटीदार आदि मौजूद थे।
भारसाधक अधिकारी मनीष कुमार जैन ने वंदेमातरम् न्यूज से चर्चा कर बताया की किसानों की मांग को शासन तक पहुंचाया जाएगा। शासन इस पर विचार कर रही है जल्द फैसला किसानों के पक्ष में आएगा।