21.7 C
Ratlām
Sunday, December 22, 2024

Follow up : लक्ष्मणपुरा में नकाबपोश बदमाशों की वारदात पर एसपी पहुंचे घटनास्थल 

रतलाम, वंदे मातरम् न्यूज। 
लक्ष्मणपुरा क्षेत्र में अज्ञात नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों के घर में घुसकर वारदात को अंजाम देने के बाद औद्योगिक क्षेत्र पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल खड़े हो गए हैं। मामले की गंभीरता पर शुक्रवार दोपहर एसपी गौरव तिवारी घटनास्थल पंहुचे। घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही एसपी तिवारी ने फरियादी अनीता फ्रांसिस से पूरा घटनाक्रम जाना। 

मौका मुआयना करते एसपी गौरव तिवारी। video – राकेश पोरवाल

मालूम हो कि बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात लक्ष्मणपुरा निवास पर अनीता फ्रांसिस अकेली थी। पुलिस के अनुसार रात में वह अपने रूम में सो रही थी। रात करीब 3. 30 बजे उनके बेड के पास खड़े होकर दो अज्ञात बदमाशों ने उन्हें जगाया। बदमाशों के पास धारदार हथियार भी थे। बदमाशों ने उन्हें हथियार दिखाकर डराया और उन्होंने जो जेवर पहन रखे थे सभी देने के लिए कहा। महिला ने सोने की चूड़ी, चैन सहित अन्य आभूषण उतारकर बदमाशों को दे दिए। बदमाशों ने रुपयों के बारे में पूछा तो महिला ने आलमारी में रखे होने की बात कही थी। बदमाशों ने आलमारी के एक बैग में रखे डेढ़ लाख रुपए और उसमें रखी ज्वैलरी भी ले ली। बदमाशों ने घर में अन्य आलमारियों की भी तलाशी लेकर सामान तितर-बितर कर दिया। डर के मारे महिला ने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया था। फरियादी  अनीता के अनुसार वारदात के बाद बदमाश वही बेड पर लेट गए। बदमाशों ने महिला से उनका मोबाइल भी छीन लिया था। सुबह करीब 6.30 बजे तक बदमाश आपस में बात करने की आवाज महिला को सुनाई देती रही थी। सुबह जब बदमाशों की आवाज आना बंद हो गई तो महिला बाथरूम से बाहर निकल कर आई थी। इस दौरान महिला को अपने मोबाइल के अलार्म की आवाज आई जो बदमाश घर के बाहर बरामदे में फेंक कर चले गए थे। दोपहर में फरियादी महिला ने औद्योगिक क्षेत्र थाने पहुंचकर वारदात की सूचना दी थी। इसके बाद औद्योगिक पुलिस थाना प्रभारी ओपी सिंह सहित पुलिस ने पहुंच जांच की लेकिन उन्हें बदमाशो की कोई ठोस जानकारी नहीं मिली। 

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network