– पूर्व मंत्री कोठारी ने सपरिवार काश्यप का किया अभिनंदन, खिलाई मिठाई
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्य प्रदेश के रतलाम में शनिवार को भाजपा के साथ विरोधी राजनीतिक पार्टी में चर्चाओं का दौर काफी गर्म रहा। वाक्या था जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक चेतन्य काश्यप का पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी के निवास पर पहुंचने का। भाजपा के दोनों नेताओं की आत्मीय मुलाकात को भाजपा कार्यकर्ता आगामी चुनाव परिणाम को और बेहतर बताने लगे हैं। पूर्व मंत्री कोठारी ने सपरिवार तीसरी बार मैदान में उतरे भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक काश्यप को विजय श्री की कामनाओं से तिलक लगाया वहीं मुंह मीठा कर शुभकामनाएं दी।
रतलाम में भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक काश्यप का जनसंपर्क शनिवार को संत रविदास चौक से शुरू हुआ। इसमें बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे। जनसंपर्क करते हुए डालू मोदी बाजार पैलेस रोड पर काश्यप, पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी के निवास पहुंचे। पूर्व मंत्री कोठारी ने सपरिवार काश्यप का आत्मीय स्वागत किया। बाद में काश्यप भाजपा कार्यालय पहुंचे। जहां जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनेरा, जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, निर्मल कटारिया, जिला उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, सुनील सारस्वत, जिला कार्यालय मंत्री मनोज शर्मा, सह कार्यालय मंत्री राकेश नागर सहित पार्टी पदाधिकारियों ने स्वागत-अभिनंदन किया। जनसंपर्क शहर के जिस मार्ग से गुजरा वहां गली-मोहल्ले में क्षेत्र के रहवासियों द्वारा स्वागत किया गया।
रविवार को इन क्षेत्रों में होगा जनसंपर्क
भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक चेतन्य काश्यप का जनसंपर्क 29 अक्टूबर, रविवार को सुबह 10.30 बजे वार्ड क्रमांक 9, 10, 12 में होगा। इसकी शुरुआत धीरज प्रजापत के घर कस्तूरबा नगर तिराहा से होगी। यहां से कस्तूरबा नगर मेन रोड से टेलिफोन नगर होते हुए सुन्दर वन से नीलम पटेल के घर के सामने होते हुए महाँकाल मंदिर से मुरलीधर चाँदनीवाला के घर के सामने से कर्मचारी कॉलोनी से मुखर्जी नगर पानी की टंकी होते हुए मुखर्जी नगर मल्टी पर समापन। शाम को जनसंपर्क वार्ड क्रमांक 4, 5, 6 में होगा। इसकी शुरूआत नूरी गेस्ट हाऊस से होगी। यहां से जगदीश श्रीवास्तव के घर के सामने से सांई मंदिर का चक्कर लगाते हुए, हर्षित ठाकुर के घर से राजेश दुग्गल से देवरा देवनारायण नगर कॉम्प्लेक्स, ताज मोहम्मद एडव्होकेट के घर के सामने से विनोबा नगर पानी की टंकी, ओल्ड ग्लोबस कॉलोनी, से गणेश नगर होते हुए इन्द्रलोक नगर मेन रोड गोकुल डेयरी से प्रियेश छाजेड़ की दुकान से होते हुए श्क्ति सिंह के घर के सामने से होते हुए सूर्यमुखी हनुमान मंदिर पर समापन।