– सिटी इंजीनियर से पूर्व मंत्री का सवाल, आपको और सबइंजीनियर को कितना मिलता है, मैं बताऊं क्या…?
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम जिला मुख्यालय की शहरी सीमा अंतर्गत निर्माणाधीन सडक़ों की खराब गुणवत्ता को लेकर पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी आक्रोशित हैं। पूर्व में महापौर को पत्र लिखने के बाद भी सुधार नहीं होने पर शुक्रवार को पूर्व मंत्री कोठारी नगर निगम पहुंचे। यहां पर आयुक्त हिमांशु भट्ट, सिटी इंजीनियर जीके जायसवाल सहित सब इंजीनियरों को आड़े हाथों लिया। इस दौरान सिटी इंजीनियर जायसवाल ने कहा कि हम काम ईमानदारी से करते हैं। इसका जवाब आक्रामक अंदाज में पूर्व मंत्री कोठारी ने देते हुए कहा कि मुझे चुनौती मत दीजिए आपको कितना मिलता है और आपका सब इंजीनियर कितना लेता है मैं बताऊं क्या…? इसके अलावा खराब सडक़ निर्माण को लेकर आरोप लगाया कि जिम्मेदारों की लापरवाही और मनमानी के चलते सीमेंट कांक्रीट सडक़ निर्माण में सीमेंट मिलाई नहीं सिर्फ पोती जा रही है।
पूर्व मंत्री कोठारी शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे समर्थकों के साथ रतलाम नगर निगम पहुंचे। रतलाम नगर निगम प्रशासन की लचर कार्यप्रणाली और खराब गुणवत्ता को लेकर पूर्व मंत्री कोठारी ने अपने पुराने तेवर में आयुक्त भट्ट के कक्ष में सवाल किए। पूर्व मंत्री कोठारी के साथ पूर्व निगम अध्यक्ष दिनेश पोरवाल, सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष झमक भरगट भी मौजूद थे। चर्चा के दौरान सिटी इंजीनियर जायसवाल अपने सब इंजीनियर और ठेकेदार का बचाव करते नजर आए। इस पर पूर्व मंत्री नाराज हो गए और उन्होंने आयुक्त भट्ट के सामने कहा कि मैं बताऊं क्या… कि तुम्हें और तुम्हारे सब इंजीनियर कितना लेते हो। इसके बाद सिटी इंजीनियर जायसवाल ने चुप्पी साध ली। पूर्व मंत्री कोठारी ने आयुक्त भट्ट से कहा कि आम आदमी जो टैक्स देता है उससे ही आपको सैलरी और मुझे पेंशन मिलती है। उसी पैसे से विकास कार्य होते हैं। जनता के पैसे का सदुपयोग हो, दुरुपयोग नहीं। 13 साल पहले मेरे घर के सामने जो रोड बनी थी आप उसे देखें और आज जो रोड बन रही है आप उसे देखें। आपका कोई मापदंड तो होगा उससे सडक़ की गुणवत्ता पता करें।
पूर्व मंत्री ने कहा सीमेंट मिलाई नहीं पोती जा रही
पूर्व मंत्री कोठारी ने अधिकारियों से सवाल किया कि सडक़ निर्माण में कितनी गिट्टी में कितना सीमेंट मिलता है? जिम्मेदार इसका जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद पूर्व मंत्री कोठारी ने पूछा कि चलो बताओ मुझे कि अब तक कितनी बार सिटी इंजीनियर जायसवाल और सब इंजीनियर ने मौके पर निरीक्षण किया है? पूर्व मंत्री कोठारी ने यह भी आरोप लगाया कि गिट्टी में मानक अनुसार सीमेंट नहीं मिलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि कुछ जगह तो सीमेंट पोती जा रही है। पूर्व मंत्री कोठारी ने निगम के अधिकारियों से कहा कि वह उनके साथ चलकर सडक़ को देखें। उन्होंने आयुक्त भट्ट से सवाल किया कि यदि सडक़ निर्माण में गलती मिली तो जवाबदारों पर क्या कार्रवाई करोगे? अधिकारियों द्वारा कार्रवाई की बात करने पर पूर्व मंत्री कोठारी ने कहा कि आज तक कितने लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई है चलो यही मुझे बता दो। चर्चा के दौरान पूर्व मंत्री कोठारी ने लंबे समय से अधूरी सडक़ों का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि 80 फीट रोड का निर्माण शुरू हुए लंबा समय हो गया है लेकिन अभी तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है। इस पर अधिकारियों ने कहा कि जैसे-जैसे पैसे आते हैं वैसे-वैसे कार्य करवाते हैं। पूर्व मंत्री कोठारी ने कहा कि यह गलत है इससे जनता परेशान होती है।
3 saal me ward kr 45 ke dhanji Bai ke nhore ki sadak nolai pura Ganesh devri ki road kharb ho gai