सैलाना, वंदेमातरम न्यूज।
मुख्यमंत्री ने 18 सालों में लाड़ली बहनों को याद नहीं किया और जब चुनाव सर पर है, तब बहनों की याद आई। प्रदेश के मामाजी अब कुछ दिन के मेहमान है, अब इनकी रवानगी तय है।
उक्त बात पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने शिवगढ़ में शुक्रवार को जन आक्रोश सभा में कही। उन्होंने भाजपा की जन आशीर्वाद रैली को लेकर भी कई सवाल खड़े किए। पटवारी ने कहा कि जिस प्रदेश में आदिवासियों के उपर पेशाब की जाती है। किसानों को गोलियों मारी जाती है, जहां की बहनें लापता हो जाती है तो किस बात का आशीर्वाद मांगने जा रहे हैं। इसके पूर्व जन आक्रोश यात्रा सैलाना पहुंची। विधानसभा क्षेत्र में यात्रा के प्रवेश के दौरान प्रभारी कुलदीप इंदौरा, सहप्रभारी विधायक महेश परमार, सैलाना विधायक हर्षविजय गेहलोत, जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश पटेल सहित कांग्रेस कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि मौजूद थे। यात्रा में टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर वाहनों के साथ में सम्मिलित हुए भ्रमण कर शिवगढ़ सभा स्थल पहुंची । यहां सैलाना विधानसभा क्षेत्र के हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।