रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक, मीसाबंदी, रतलाम ग्रामीण के पूर्व विधायक स्वर्गीय सूरजमल जैन की पुण्य स्मृति में त्रिवेणी स्थित समाधि पर नवीन मूर्ति स्थापना की गई।
कार्यक्रम में अनेक पार्षदों एवं सूरजमल जैन के सहयोगी शंकर लाल माली पूर्व पार्षद के द्वारा स्थापित मूर्ति का अनावरण किया गया। इस दौरान पार्षद दिलीप गांधी, हितेश कामरेड, आयुषी जलज सांखला, अक्षय संघवी, विशाल शर्मा, पूर्व पार्षद गोपाल सोलंकी, सराफा व्यवसाई प्रकाश मूणत, स्वर्गीय जैन के पुत्र अशोक जैन एवं अनेक गणमान्य नागरिक एवं पार्टी कार्यकर्ता, नेता गण उपस्थित रहे। सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए स्व. जैन को याद किया।