– पूर्व छात्र संगठन ने अतिथियों का किया सम्मान, छात्रों की सेवा और मार्गदर्शन का संकल्प
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
पूर्व छात्र संगठन का मिलन समारोह कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में हुआ। इस अवसर पर पूर्व छात्र और विधायक चैतन्य काश्यप मुख्य अतिथि बतौर मौजूद थे। 1952 बैच की छात्रा हांसी सिवानी ने अध्यक्षता की। प्राचार्य डॉ. वायके मिश्र और जनभागीदारी समिति अध्यक्ष विनोद करमचंदानी विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित थे। इस दौरान विधायक काश्यप ने मंच से पुराना दौर याद कर रोचक किस्से भी सुनाए।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती का पूजन व दीप प्रज्ज्वलित किया गया। अतिथियों का स्वागत प्राचार्य मिश्र, समिति अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, सचिव, अखिलेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजेश पटेल, सहसचिव देवेंद्र वाधवा, प्रोफेसर राजू हारोर, प्रोफेसर अर्चना भट्ट ने किया। स्वागत उद्बोधन प्राचार्य मिश्र ने दिया । अध्यक्षीय उद्बोधन में शर्मा ने कहा कि पूर्व छात्र संगठन द्वारा गरीब छात्रों को पुस्तक, खेलकूद सामग्री, छात्रवृत्ति, योजना, कैरियर काउंसलिंग शुरू की जाएंगी, साथ ही आपने शहर में विश्वविद्यालय खोला जाए इसके प्रयास किए जाएंगे।
कार्यक्रम को जनभागीदारी समिति अध्यक्ष विनोद करमचंदानी एवं हांसी सिवानी ने भी संबोधित किया। शहर विधायक काश्यप ने कहा की पूर्व छात्र संगठन का गठन एवं उद्देश्य हेतु हर आवश्यक मदद की जाएगी साथ ही साथ आपने अपने छात्र जीवन के रोचक किस्सा भी सुनाए। आपने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा का स्वरूप बदला है अतः हमें संयुक्त रुप से छात्रों के हित में योजनाओं का निर्माण करना होगा। आपने कहा कि शीघ्र ही खेल मैदान की समस्या व महाविद्यालय में नवीन कमरों का निर्माण किया जाएगा।
इस अवसर पर पूर्व छात्र संगठन के अध्यक्ष राकेश झालानी, कमल तिवारी, मुकेश कोठारी, रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी शैलेन्द्र सिंह कुशवाहा, विक्रम अवॉर्डी संजय वशिष्ठ, जोस चाको, अनंता भ्रह्मे, अश्विनी सक्सेना, डीएसपी धर्मराज सूर्यवंशी का सम्मान विधायक काश्यप ने किया। पूर्व छात्र संगठन द्वारा विधायक काश्यप और सिवानी का शाल, श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गोपाल मजावदिया, कैलाश व्यास, राजीव ऊबी, ललित मोयल, संगीता चौहान, छबि लाल , समद खान, चांद खान सहित वरिष्ठ साथी उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल और बेहतर संचालन विकास शैवाल ने किया। अंत में आभार अखिलेश गुप्ता ने माना।